छत्तीसगढ़

जिले में 7 लाख 53 हजार से अधिक बन चुके है आयुष्मान हेल्थ कार्ड

बलौदाबाजार: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिलें के च्वाईस सेंटर या कामन सर्विस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे है। जिले में अब तक 7 लाख 53 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है तथा जिले में अभी भी लगभग 8 लाख […]

बलौदाबाजार: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिलें के च्वाईस सेंटर या कामन सर्विस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे है। जिले में अब तक 7 लाख 53 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है तथा जिले में अभी भी लगभग 8 लाख 43 हजार कार्ड बनाये जाना शेष है। जिला मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रकिया 25 जुलाई से जारी है। यह प्रक्रिया अब 30 सितंबर 2021 तक चलेगा। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर च्वाईस सेंटरों में जाना होगा। परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक- आर्थिक संगणक 2011 से चयनित परिवारों को पांच लाख रूपये तक ईलाज के लिए सालाना सुविधा इन कार्डो से मिलेगी, इसी प्रकार शेष राशन कार्डधारी सामान्य राशन कार्ड परिवारों को सालाना 50 हजार रूपये तक का निःशुल्क,ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मिलेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले वासियों से नजदीकी च्वाईस सेंटर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है ताकि आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क ईलाज का लाभ लिया जा सके च्वाईस सेंटर में कोरोना से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करने कहा गया है। सेंटर में मास्क लगाकर प्रवेश करने के निर्देश दिये गये है। च्वाईस सेंटर संचालकों को भीड़ कम करने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने को निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही जिनका कार्ड बन चुका है उनका वितरण भी किया जा रहा है।सीएचएमओ ने बताया कि आगामी दिनों में ग्राम सह कार्ड का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए तिथी सह ग्राम निर्धारित कर दी गयी है। जो कि निम्नानुसार है ,6 सितंबर को ग्राम कसरिया,डोंगरीडीह पनगांव, गाड़ीडीह गिंदोला,मोहतरा( बलौदा), पहंदा, अचानकपुर, बगलोटा,सिंगीछुआ सलिहाघाट,खर्वे,बोरसी,तेलासी, सुंदरी,छेरकापुर, देवसुंदरा, सेमरिया, चरोदा,केसली कुकराचुन्दा,भालेसुर, भरसेला,पुरगाँव,खपरी एस,7 सितंबर- गोढ़ी एस, पॉसरी,छेरकाडीह, 8 सितंबर कोदवा,खरतोरा,टोनाटार,9 सितम्बर को ग्राम सूढ़ेला,कोरदा, खम्हारडीह, मूरियाडीह,गोड़ खपरी,कोसमंडा,अम्लीडीह चिचोली, नवागांव, टेमरी लरिया दतरेंगी,गोरडी, खपराडीह, रवान,बलौदाबाजार, सेमराडीह 10 सितंबर को तुलसी, रिकोटार,सकरी एस, पौसरी, बुडगहन,11 सितंबर को धाराशिव,सेमराडीह, टोनाटार, गिरवानी,चिखली, कोसमसरा, छेरकाडीह,खपरी एस,12 सितंबर को सिंगारपुर,अर्जुनी,कंजी, कुकदा, चचरेल,गड़ाकुसमी,वटगन, शिकारीकेसली,सीतापुर,बुडगहन 13 सितंबर को टोनाटार,छुहिया, कोसमसरा,14 सितंबर को करमदा, पीसीद,15 सितंबर को ग्राम सेमराडीह, पनगांव,भरतपुर,गोढ़ी टी, रसेड़ा,कसडोल 16 सितंबर को ढंनढनी,धाराराशिव,सिंगारपुर, अहिल्दा,19 सितंबर को अहिल्दा,21 सितंबर बलौदाबाजार में वितरण किया जाएगा। साथ ही किसी कार्ड बनवाने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्या होने पर वह 104 के टोल फ्री नंबर पर काल कर के जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

Comment here