छत्तीसगढ़

बर्ड फ्लू के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कंट्रोल रूम गठित, हेल्पलाईन नम्बर जारी

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुका है। बस्तर संभाग में भी बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले में बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकना आवश्यक हो गया है। किसी मुर्गी या पक्षी के बीमार एवं मृत्यु होने पर तत्काल सूचना देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा […]

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुका है। बस्तर संभाग में भी बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले में बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकना आवश्यक हो गया है। किसी मुर्गी या पक्षी के बीमार एवं मृत्यु होने पर तत्काल सूचना देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है ताकि संक्रमण को रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही किया जा सके। उक्त परिप्रेक्ष्य में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपेष रावटे (फोन नं-9425588106), चुम्मन लाल सुधाकर (फोन नं-6260223332), कमल किषोर दास (फोन नं-9479097633), बसंत कुमार नाग (फोन नं-9691840366) पर संपर्क कर अवगत कराने को कहा गया है।

जिले में रेपिड रिस्पांस टीम गठित
संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ और कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर बर्ड फ्लू संक्रमण फैलने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिले में इसकी रोकथाम हेतु  रेपिड रिस्पांस टीम (आर आर टी) गठित की गई है। रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. दीपेश रावटे (फोन नं-94255-88106) को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. जागृति कृषान (फोन नं-9407947569), एस.आर. मरकाम (फोन नं-9424287476), श्री एम.एल.पात्र (फोन नं-9406229878),  रीमा नंदी (फोन नं-9406414024) को सदस्य बनाया गया है।

Comment here