छत्तीसगढ़

जिले के 30 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक के साथ 18 से 44 वर्ष के पात्र लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

महासमुंद:  जिले के 30 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु वर्ग एवं 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारी हितग्राहियों, बीपीएल एवं फ्रंटलाईन वर्कर हेतु कल सोमवार 07 जून को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सत्र स्थल के नाम जारी कर दिए गए हैं। टीकाकरण अधिकारी डाॅ […]

महासमुंद:  जिले के 30 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु वर्ग एवं 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारी हितग्राहियों, बीपीएल एवं फ्रंटलाईन वर्कर हेतु कल सोमवार 07 जून को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सत्र स्थल के नाम जारी कर दिए गए हैं। टीकाकरण अधिकारी डाॅ अरविन्द गुप्ता ने बताया कि 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को महासमुन्द जिला अस्पताल में को-वैक्सीन की द्वितीय डोज तथा बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महासमुन्द जिला चिकित्सालय (बी), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा महासमुन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में कोविशिल्ड की द्वितीय डोज लगेगी।टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 स्वास्थय केन्द्रों एवं सत्र स्थल पर टीकाकरण का कार्य होगा। इनमें बागबाहरा  विकासखण्ड के 7 स्वास्थ्य केंद्र एवं सत्र स्थल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूकोना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुनगासेर, एच.डब्ल्यू.सी. पंडरीपानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र बकमा में टीकाकरण होगा। इसी तरह बसना विकासखण्ड के 5 स्वास्थय केन्द्र जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेसाजापाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरपुर, एच.डब्ल्यू.सी. जमदरहा में टीकाकरण किया जाएगा।

महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत 08 स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिनोधा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़सिवनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खट्टी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरपुर में पात्र लोगों का टीकाकरण होगा। पिथौरा विकासखण्ड के  06 स्वास्थय केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्डीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिरदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुरकोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिथीडीह में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत 04 स्वास्थय केन्द्रों एवं सत्रस्थल जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंघोड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तोषगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा, एच.डब्ल्यू.सी. केंदुवा में पात्र 45 उम्र से अधिक आयु वर्ग एवं 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारी हितग्राहियों, बीपीएल एवं फ्रंटलाईन वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा।

Comment here