रायपुर : मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बलरामपुर, बस्तर, सूरजपुर, कोण्डागांव, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के कलेक्टरों से धान खरीदी की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने समितियों से धान के उठाव और कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए है। जिन मिलर्स के द्वारा नॉन एवं एफसीआई में खराब किस्म के चावल जमा किए जा रहे है और जिन्हें गुणवत्ता के कमी कारण रिजेक्ट कर दिया जा रहा है उन मिलर्स के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी कलेक्टरों को दिए गए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किए जाने वाले चावल का दो माह का कोटा नॉन में जमा करने कहा गया है।
मुख्य सचिव ने कोविड-19 के संक्रमण से हुई मृत्यु के प्रकरणों की जांच और प्रभावितों को राहत राशि वितरण का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करने को कहा। कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने और बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टरों से चिटफंड प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने कहा गया है। बैठक में सचिव खाद्य श्री टोपेश्वर वर्मा, विशेष सचिव गृह श्रीमती नेहा चम्पावत, प्रबंध संचालक मार्कफेड सुश्री किरण कौशल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी खाद्य श्री मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम श्री निरंजनदास उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले भी बैठक में शामिल हुए।
कोविड संक्रमण के मृतकों के परिजनों को राहत राशि का वितरण का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश

Related tags :

Comment here
You must be logged in to post a comment.