गरियाबंद: जिले में दूरस्थ, दुर्गम एवं पहुॅचविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें दिये जाने हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरूआत 02 अक्टुबर 2019 को माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाए हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजनान्तर्गत 14 हाट बाजारों में छुरा विकासखण्ड में नागझर, फुलझर, गाड़ाघाट, चुरकीदादर बीजापाल गरियाबंद विकासखण्ड में पोटिया, ओड़, रावणडिग्गी, आमदी द मैनपुर विकासखण्ड में भुतबेड़ा, जुगाड, कोकड़ी, गरीबा, चिखली में संचालन किया जा रहा है। कोविड प्रभाव के पूर्व जिले में 45 हजार 669 मरीजों की जॉच कर 39 हजार 122 हितग्राहियों को दवाईयॉ वितरित किया गया तथा वर्ष अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 में हाट बाजारों में 348 पुरूष एवं 219 महिला कुल 567 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.