दिल्ली/एन.सी.आर.

Delhi Excise Case: शराब नीति पर CBI ने दर्ज की FIR

नई दिल्ली: CBI ने दिल्ली आबकारी नीति (liquor policy) मामले में FIR दर्ज कर ली है। FIR में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आरोपी नंबर 1 बनाया गया है। FIR में सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों के नाम हैं। सीबीआई अधिकारी ने ये जानकारी दी है।

बता दें कि एफआईआर में कुछ शराब कंपनियों के भी नाम हैं। वहीं 15 लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के नाम भी FIR में शामिल हैं। सीबीआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश और खातों में हेरफेर का भी आरोप लगा है। ये एफआईआर 120-B, 477-A और सेक्शन-7 के तहत दर्ज की गई है।

वहीं रेड के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विवादों में आई शराब नीति को देश की सबसे बेस्ट पॉलिसी बताया। उन्होंने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार नहीं किया, बस यह किया है कि मैं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एजुकेशन मिनिस्टर हूं। दो-चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे।

दरअसल शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और 20 अन्य स्थानों पर CBI ने छापा मारा था। ये कार्रवाई उपराज्यपाल की सिफारिश के बाद की गई थी। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई आबकारी नीति, 2021-22 को पिछले साल 17 नवंबर से लागू किया गया था और इसके तहत निजी बोलीदाताओं को शहरभर में 32 क्षेत्रों में 849 दुकानों के लिए खुदरा लाइसेंस जारी किए गए थे।