नई दिल्ली: फिटनेस आइकॉन बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर जल्द ही माता-पिता बननेवाले हैं। इस बॉलीवुड कपल के घर नन्हा मेहमान कुछ ही महीनों में आ जाएगा। बता दें, बीते दिनों यह गुड न्यूज खुद बिपाशा बसु और करण ने अपने फैंस को दी थी।
बिपाशा बसु ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। तो वहीं अब एक्ट्रेस के घर में उनकी गोद भराई का फंक्शन रखा गया था। जिसे बंगाली रीति-रिवाज के साथ पूरा किया गया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिनमें वह गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने गोल्ड के गहने पहने हुए हैं।
बता दें, इस पारंपरिक लुक में बिपाशा बसु बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके चेहरे का प्रेग्नेंसी ग्लो उन्हें और भी आकर्षक बना रहा है। बिपाशा ने कुछ तस्वीरें अपनी मां के साथ भी शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं आप जैसी मां बनना चाहती हूं, लव यू मां।’ इसके अलावा बिपाशा ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें वो रस्म निभाते नजर आ रही हैं।