मनोरंजन

गौहर खान ने पति ज़ैद के साथ किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

हाल ही में गौहर खान (Gauhar Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पति के साथ आफत गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: गौहर खान (Gauhar Khan) उन स्टार्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस नियमित अंतराल पर अपनी तस्वीरें या डांस वीडियो फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. गौहर खान ने फिर से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जवानी मेरी जरूर #आफत है।

इस वीडियो को गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ धमाकेदार अंदाज में डांस कर रही हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब गौहर को ज़ैद के साथ डांस करते देखा गया हो। एक्ट्रेस हर बार कुछ न कुछ नया hookeup स्टेप लेकर आती ही रहती है। इससे पहले भी गौहर खान सफेद साड़ी में बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘पानी पानी’ पर पति जैद दरबार के साथ डांस किया था।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

आपको बता दें कि गौहर खान आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ में नजर आई थीं। गौहर बिग बॉस सीजन 7 की विनर भी रह चुकी हैं। गौहर खान ने साल 2004 में फिल्म ‘आन मैन एट वर्क’ के गाने ‘नशा’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। गौहर खान ने 2017 में आई फिल्म ‘बेगम जान’ में रुबीना का किरदार निभाया था जिसे खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा वह टीवी के कई सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं।