नई दिल्ली: स्वरा भास्कर भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिसेज फलानी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। इंतजार नहीं कर सकती।’ स्वरा भास्कर ने ‘मिसेस फलानी’ में 9 अलग-अलग कहानियों में, 9 अलग-अलग तरह के रोल निभाने को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, ‘मैंने अब तक की गई अपनी तमाम फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल्स निभाए हैं, मगर मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे 9 अलग-अलग कहानियों में, 9 अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा, “मैं पहली बार 9 छोटी अलग-अलग फिल्मों में नौ अलग-अलग किरदार निभाने जा रही हूं. मुझे इन तमाम किरदारों में देखकर आप भी चकित हुए बगैर नहीं रह पाएंगे।”
दरअसल स्वरा ने एक और पोस्ट अपने इंस्टा पर भी शेयर की है, जिसमे उन्होंने बताया है कि वो जल्द एक फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म का नाम ‘मिसेज फलानी’ है। ये फिल्म स्वरा के लिए बेहद खास इसलिए है, क्योंकि इस फिल्म में वो एक साथ नौ किरदार निभाने जा रही हैं। ‘मिसेज फलानी’ एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म है। इस फिल्म में नौ अलग-अलग कहानियों को एक फिल्म के रूप में दिखाया जाएगा। सभी कहानियों का लीड रोल एक मैरिड वुमन है, जो जिंदगी में महिलाओं के संघर्षों को दर्शाती है।