नई दिल्ली: शहनाज गिल कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है। शहनाज कई रियालिटी शो में शिरकत दे चुकीं हैं. शहनाज ना सिर्फ बड़े लेकिन बच्चों-बच्चों में आज काफी फेमस है। शहनाज आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो- वीडीयो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडीयो शेयर किया है, जिसमें वह बारबी डॉल लग रही है।
दरअसल, शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें मैडम बेहद ही प्यारी लग रही है।
बता दें कि शहनाज ने इस वीडीयो में पिंक कलर की छोटी सी फ्रोक स्टाईल वाली ड्रैस को पहना हुआ हैऔर पौनीटैल कर के वह अपनी सुंदरता में 4 चांद लगा रही है। बता दें कि शहनाज ने एक दम हल्का मेकअप किया हुआ है औऱ वह घुम रही है। इस वीडीयो के कैपशन में शहनाज गिल ने लिखा, “आपकी सुबह कैसी रही?”
बता दें कि इस लुक में शहनाज को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है। यहीं नहीं कमेंट सेक्शन में फेंस जसकर प्यार लुटा रहे है।