नई दिल्लीः द्वारका मोड़ स्थित एम जे फिल्म प्रोडक्शन कार्यालय में टी वी टैलेंट शो ‘हम हैं हुनरबाज’ के आरम्भ की विधिवत उद्घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। एम जे फिल्म प्रोडक्शन के अध्यक्ष मृत्युंजय ने बताया कि एम जे फिल्म प्रोडक्शन एवम पिलर्स फाउंडेशन जल्द एक टीवी टैलेंट शो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘हम हैं हुनरबाज’ जोकि ईश्वर चैनल पर 30 जनवरी से रीलीज किया जाएगा और जिसका प्रोमो आपको जल्द देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा, हमारे इस शो का उद्देश्य ऐसी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करते हुए सामने लाना है जिनका टैलेंट सामाजिक-आर्थिक मजबूरियों के कारण कहीं खो गया है। इस तरह के टैलेंट को ढूंढकर दुनिया के सामने लाकर एक उचित मुकाम देना ही इस शो का वास्तविक उद्देश्य है। एम जे फिल्म प्रोडक्शन की स्थापना का मुख्य उद्देश भी यही है कि नए व छिपे टैलेंट को टी वी सीरियल, मूवी, वेब सीरीज, टैलेंट शो के माध्यम से समय-समय पर उचित प्लेटफॉर्म देकर दुनिया के सामने लाएं और उन्हें एक उचित मुकाम तक पहुंचाएं।
एम जे फिल्म प्रोडक्शन के अध्यक्ष मृत्युंजय ने कहा कि उचित प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण दम तोड़ती प्रतिभाओं, जिनका कोई गॉड फादर नहीं है उनके गॉड फादर बनने का कार्य इन कार्यक्रमों के माध्यम से करेगी एम जे फिल्म प्रोडक्शन। पिलर्स फाउंडेशन जो कि विगत सात वर्षों से हाशिए पर रह रहे लोगों के सामाजिक – आर्थिक, शैक्षिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है जिसके अंतर्गत विशेष रूप से महिलाओं एवम बच्चो हेतु सिलाई,कढ़ाई, पार्लर प्रशिक्षण, विभिन्न मुद्दों पर परामर्श, विधिक परामर्श, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आदि संचालित कर रही है इसी दौरान पिलर्स फाउंडेशन ने पाया कि एक उचित प्लेटफॉर्म न मिल पाने के अभाव में टैलेंट भीख मांगने तक को विवश हैं। कोरोना काल में यह समस्या और बढ़ गई है। पिलर्स फाउंडेशन समाज के विभिन्न तबकों से इन छिपी प्रतिभाओं को ढूंढने का कार्य करेगा और एम जे फिल्म प्रोडक्शन उन्हें अपने बैनर तले मंच प्रदान कर दुनिया के सामने लाकर एक उचित मुकाम प्रदान करने का प्रयास करेगा। जिसमें उन्होंने दर्शकों एवम प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवम आशीर्वाद से ही आगे बढ़ते रहने की बात कही।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आस्था मां, डांस डायरेक्टर संजीव के अलावा मार्केटिंग हेड मेघा ठाकुर, मॉडल अदिति, महात्मा हजारी लाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी अनुज शर्मा, समाजसेवी मो. अलीम, आदि जैसे प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे और अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सभी ने इस शो के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.