नई दिल्ली: करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में बने ही रहते हैं, साथ ही यह दोनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। जब भी यह कपल साथ में नजर आता है, इनके फैन्स इनकी केमिस्ट्री के दीवाने हो जाते हैं। हाल में यह कपल एक एड में साथ नजर आया। इस एड में फैन्स को सैफ और करीना का काफी मजेदार अंदाज देखने को मिला।
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एड फिल्म का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करीना और सैफ म्यूजिक टीचर बने नजर आए हैं। जहां एक तरफ करीना सितार बजाती दिख रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान तबला बजाते नजर आए हैं। यह दोनों बच्चों को सीखा ही रहे होते हैं कि अचानक बीच में सैफ, करीना की तरफ देखते हुए पूछते हैं कि मंजू जी ये ‘असुर’ कहां पर देखने को मिलेगा।
यह वीडियो शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखती हैं, ‘इतने बिंज वॉच के बाद भी ये ऐसे सवाल पूछते हैं।’ इस वीडियो को देखकर फैन्स अपनी हंसी रोक नहीं पाए हैं।

