नई दिल्लीः पूरे देश में इस समय कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन शुरू हो चुका है। इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक बड़ी घोषणा की है। दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में हर्षवर्धन ने साफ किया कि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।
यहां बता दें कि सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। क्योंकि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। पहचान कर सिर्फ उतने ही लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिससे इम्युनिटी विकसित हो सके और कोरोना वायरस संक्रमण की चेन ब्रेक हो सके। लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री ने ये साफ संकेत दिए हैं कि जिन्हें भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी, उन्हें ये मुफ्त में लगाई जाएगी।
In 1st phase of #COVID19 vaccination, free vaccine shall be provided across the nation to most prioritised beneficiaries that incl 1 cr healthcare & 2 cr frontline workers, tweets Union Health Minister Dr Harsh Vardhan https://t.co/KYKHW5SAzz
— ANI (@ANI) January 2, 2021
टीका किन्हें और कैसे लगेगा, ये सरकार की देखरेख में होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले चरण में 51 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों को पहले टीका लगाया जाएगा। जिनमें हेल्थकेयर वर्कर, कोरोना वॉरियर, 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग या किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, ‘‘टीकाकरण के पहले चरण में देशभर में सर्वोच्च प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। इसमें 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल होंगे। बाकी 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक टीका लगना है और इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।’’
Comment here
You must be logged in to post a comment.