राष्ट्रीय

‘मन की बात’ के दौरान अपर्णा रेड्डी के सवाल पर पीएम ने दिया ‘खास जवाब’

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम में 28 फरवरी को मोहाली की रहने वाली अपर्णा रेड्डी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब दिया। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए, अपर्णा रेड्डी ने कहा, “मैं एक शादी में थी जब किसी ने फोन किया और मुझे बताया कि मोदी […]

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम में 28 फरवरी को मोहाली की रहने वाली अपर्णा रेड्डी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब दिया। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए, अपर्णा रेड्डी ने कहा, “मैं एक शादी में थी जब किसी ने फोन किया और मुझे बताया कि मोदी जी ने मन की बात में मेरे सवाल का जवाब दिया था, मुझे पसंद आया कि उन्होंने क्या कहा।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले हैदराबाद की अपर्णा रेड्डी जी ने मुझसे ऐसा ही एक सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि आप इतने साल से पी.एम. हैं, इतने साल सी.एम. रहे, क्या आपको कभी लगता है कि कुछ कमी रह गई। अपर्णा जी का सवाल बहुत सहज है लेकिन उतना ही मुश्किल भी।’’

पीएम मोदी ने जवाब में कहा, ‘‘मैंने इस सवाल पर विचार किया और खुद से कहा मेरी एक कमी ये रही कि मैं दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल सीखने के लिए बहुत प्रयास नहीं कर पाया, मैं तमिल नहीं सीख पाया। यह एक ऐसी सुंदर भाषा है, जो दुनियाभर में लोकप्रिय है।’’ उन्होंने 2018 में पहले भी इस बात का उल्लेख किया था कि उन्हें प्राचीन तमिल भाषा नहीं सीखने का पछतावा है।

Comment here