देश

शिवसेना पर अभी कोई फैसला न ले EC, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

अब सोमवार को होगी सुनवाई, 5 जजों की संवैधानिक बेंच में भी भेजने पर होगा विचार

नई दिल्ली: शिवसेना पर दावे की लड़ाई पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में कोई फैसला नहीं हो सका है। एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे के दावों को लेकर अब सोमवार को सुनवाई होगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग (EC) से भी कहा है कि वह अगले आदेश तक शिवसेना पर अलग-अलग गुटों के दावे पर कोई फैसला न ले।

कोर्ट ने कहा कि वह फिलहाल एकनाथ शिंदे गुट की ओर से खुद को ही असली शिवसेना की मान्यता देने की अर्जी पर फैसला न ले। इस तरह शिवसेना पर दावे की लड़ाई लंबी खिंचती नजर आ रही है।

बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उनका गुट ही असली शिवसेना है और उन्हें ही पार्टी का सिंबल तीर-धनुष आवंटित किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि यदि उद्धव ठाकरे खेमा इस मसले पर जवाब देने के लिए समय मांगता है तो फिर उसे यह मौका मिलना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले पर 8 अगस्त को सुनवाई की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि 8 अगस्त को हम इस बात पर भी विचार करेंगे कि इस मामले को 5 जजों की संवैधानिक बेंच के समक्ष भेजा जाना चाहिए या नहीं?

सुनवाई के दौरान एकनाथ शिंदे गुट के वकीलों ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा दे दिया था और राज्य को लंबे समय तक सरकार के बिना नहीं रखा जा सकता था। शिंदे गुट ने यह भी कहा कि उनके पास बहुमत है, इसीलिए उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं उद्धव ठाकरे का पक्ष रख रहे कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मसले को संवैधानिक बेंच में भेजना जरूरी नहीं है।