नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली और कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली स्थित National Herald के ऑफिस पर भी छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी ने हेराल्ड हाउस की चौथी मंजिल पर सर्च अभियान चलाया। यहां नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन ऑफिस है। बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं है।
ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में हाल ही में सोनिया गांधी से पूछताछ की थी। इतना ही नहीं इससे पहले राहुल गांधी से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। ईडी ने पिछले महीने सोनिया गांधी से तीन दिनों तक इस मामले में 100 से ज्यादा सवाल पूछे थे। उसके पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पांच दिनों तक ईडी ने पूछताछ की थी, जिसमें राहुल गांधी से करीब 150 सवाल पूछे गए थे। जिसको लेकर कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में सत्याग्रह किया था।
इनकम टैक्स विभाग का आरोप है कि गांधी परिवार के स्वामित्व वाली यंग इंडियन ने AJL की प्रोपर्टी जिसकी कीमत 800 से 2 हजार करोड़ के बीच है, उसपर सिर्फ 50 लाख रुपये का भुगतान करके हक जमा लिया या कब्जा कर लिया।हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि Young Indian Private Limited कंपनी एक्ट के सेक्शन 25 के तहत रजिस्टर है।
मामले में ईडी ने पिछले साल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत नए सिरे से आपराधिक केस दर्ज करने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की गई थी।