खेल

3rd Test Day-4: भारत को जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य मिला, आखिरी दिन चाहिए 309 रन

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे दिन के खेल में अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 312 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। उन्होंने टीम इंडिया को जीतने के लिए 407 […]

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे दिन के खेल में अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 312 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। उन्होंने टीम इंडिया को जीतने के लिए 407 रन का लक्ष्य दिया है, जोकि काफी मुश्किल दिखाई देता है। इससे पहले भारत ने 1976 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथी पारी में खेलते हुए 406 रन का टारगेट चेज किया था और वेस्ट इंडीज के ऊपर शानदार जीत दर्ज की थी। इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही है।

सिडनी टेस्ट का चौथा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। कल की पारी को आगे बढ़ाते हुए लाबुशाने ने 118 गेंदे खेलकर शानदार 73 रन बनाए। स्मिथ ने एक बार फिर जबरदस्त बैटिंग करते हुए 167 गेंदों पर 81 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने शानदार 84 रन बनाए। टिम पेन 39 रन बनाकर नाॅट आउट रहे। भारत की ओर से रविचन्द्रन अश्विन और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए। बुमराह और सिराज को 1-1 विकेट मिला। जडेजा चोट लगने के कारण बाॅलिंग नहीं कर पाए, जिसका खामियाजा भारत को उठाना पड़ा।

इंडिया ने 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 52 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 309 रन की जरूरत है और उसके हाथ में 8 विकेट बाकी हैं।

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग पर आए रोहित शर्मा ने 52 बनाकर कमिंस की गेंद पर छक्का जड़ने के चक्कर में आउट हो गए। शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 9 और रहाणे 4 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड और कमिंस ने एक-एक विकेट लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर घोषित की और इंडिया को 407 रन की चुनौती दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे। इंडिया पहली पारी में 244 रन बना पाया। पांचवें और आखिरी दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू होगा.

 

Comment here