खेल

बुमराह भी आखिरी मैच से हुए बाहर, चोटिल टीम इंडिया कैसे करेगी कंगारूओं का सामना?

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया दौरे वैसे ही काफी मुश्किलों से भरा रहता है, लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है। टीम इंडिया में चोटों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस सीरीज में कई मुख्य खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविन्द्र जडेजा और हनुमा […]

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया दौरे वैसे ही काफी मुश्किलों से भरा रहता है, लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है। टीम इंडिया में चोटों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस सीरीज में कई मुख्य खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविन्द्र जडेजा और हनुमा विहारी पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। लेकिन भारतीय टीम को अब सबसे बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ब्रिस्बेन में होने वाला आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के हवाले से खबर दी है कि बुमराह पेट की इंजरी से परेशान हैं और 15 तारीख को ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले अंतिम और निर्णायक टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे।

रिपोर्ट्स की माने तो  बुमराह के पेट की स्कैनिंग हुई है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। हालांकि टीम मैनेजमेंट का कहना है कि बुमराह अगर 50 फीसदी भी फिट रहे तो उन्हें खिलाया जा सकता है। यानि, अब फैसला स्कैनिंग की रिर्पोट आने के बाद ही हागो। बता दें कि सिडनी में फील्डिंग के समय बुमराह की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। लेकिन, ये टेस्ट इतना महत्वपूर्ण है कि अगर बुमराह भी बाहर हो गये तो भारत का पेस अटैक बिल्कुल धारहीन हो जाएगा। और अगर बुमराह को ऐसी स्थिति में खिलाया जाता है, तो आगामी इंग्लैंड की सीरीज में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है।

ब्रिस्बेन टेस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी मैच से पूरी सीरीज का फैसला होना है। ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी ताकत के साथ इस मैच में उतरने की योजना बना रहा है। दूसरी तरफ, बुमराह के बाहर होने से एक अनुभवहीन तेज गेंदबाजी अटैक के साथ टीम इंडिया को मैदान पर उतरना होगा। 

इस दौरे में चोट के कारण बाहर होने वाले बुमराह तीसरे पेसर हैं, उनसे पहले मोहम्मद शमी, उमेश यादव सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इशांत पहले से ही चोटिल है और वो ऑस्ट्रेलिया ही नहीं आए थे। भुवी भी आईपीएल के दौरान ही चोटिल हुए थे। अब उम्मीद की जा रही है कि ब्रिस्बेन टेस्ट में बुमराह की जगह टी नटरजान को डेब्यू का मौका मिल सकता है। जडेजा के स्थान पर शार्दुल ठाकुर खेलेंगे। मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी दो अन्य पेसर होंगे।

सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में भारत के लिए स्थितियां कुछ ठीक नहीं हैं। स्टार ऑलराउंड रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी चोट के कारण चैथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। कल मैच के ठीक बाद बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी थी। ऐसे में विहारी के विकल्प के तौर पर ऋधिमान साहा को विकेटकीपर के रूप में और ऋषभ पंत को बतौर बल्लेबाज उतारा जा सकता है या मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल को जगह दी जा सकती है। वहीं, जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर ले सकते हैं। 

Comment here