राज्य

जोनाई में 3 दिवसीय जनजाति मेला शुरु, कला-सांस्कृति और वाद्य यंत्रों का होगा प्रदर्शन

जोनाईः भारत सरकार की जनजाति मंत्रालय के तत्वावधान में तथा असम प्लेन ट्राईब डेवलपमेंट काउंसिल और जोनाई रायल राईड़र के सहयोग से आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ जनजाति मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।  जोनाई महकमा सदर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में पहली बार आयोजीत होने वाले इस जनजाति मेला का उदघाटन असम […]

जोनाईः भारत सरकार की जनजाति मंत्रालय के तत्वावधान में तथा असम प्लेन ट्राईब डेवलपमेंट काउंसिल और जोनाई रायल राईड़र के सहयोग से आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ जनजाति मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।  जोनाई महकमा सदर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में पहली बार आयोजीत होने वाले इस जनजाति मेला का उदघाटन असम प्लेन ट्राईब डेवलपमेंट काउंसिल के निदेशक जादव पेगु ने किया।

जिसके बाद विभिन्न जनजाति पोशाक, खान-पान और वाद्य यंत्र की स्टालों का उदघाटन जोनाई महकमा की प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकति और देउरी स्वायत्तशासी परिषद के सदस्य हेमंत देउरी ने किया। विभिन्न कार्यक्रमों के साथ तीन दिनो तक चलने वाले इस जनजाति मेला में विभिन्न जनजाति समुदायों की कला-संस्कृति तथा इसके प्रभाव को लेकर कई तरह के कार्यक्रम हैं। वहीं इस मेला में सासंकृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण गमोग अपो नामक मयुजिक बैंड़ है। जिसको लेकर स्थानीय लोगो में उत्सुकता बढ़ रही हैं।

तीन दिवसीय जोनाई जनजाति मेला के उदघाटन अवसर पर असम प्लेन ट्राईब डेवलपमेंट काउंसिल के निदेशक जादव पेगु ने लोगो को संबोधइत करते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस तरह के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रुप से बताया। इस दौरान जोनाई महकमा के कार्यवाही दंड़ाधीश प्रीतम कुमार दास सहित जोनाई रायल राईड़र के प्रणव पेगु, जयंत ताये, होमेन पेगु सहित कई सदस्य गण उपस्थित थे।

Comment here