राज्य

लखीमपुर के 47 लोग आज हुए संक्रमित, संक्रमण में आई गिरावट

लखीमपुरः देशभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, आज जिले के 47 लोगों को कोविड-19 ने अपनी गिरफ्त में लिया। इनमे से 34 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है और 13 संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सालय में ले जाया गया है। दूसरी तरफ चिकित्सालय में चिकित्साधीन लोगों […]

लखीमपुरः देशभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, आज जिले के 47 लोगों को कोविड-19 ने अपनी गिरफ्त में लिया। इनमे से 34 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है और 13 संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सालय में ले जाया गया है। दूसरी तरफ चिकित्सालय में चिकित्साधीन लोगों में से 9 और होम आइसोलेसन से 47 लोगो को संक्रमण से मुक्त होने की खबर है। अब तक चिकित्सालय से 66 और होम आइसोलेसन से 400 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना मिली है। इस समय चिकित्सालय में कुल 120 लोग चिकित्सा प्राप्त कर रहे है जबकि होम आइसोलेसन में 1040 लोग हैं। जिले में आज करोना ने एक व्यक्ति की जान ले ली और इसी के साथ जिले में अब तक (दूसरी लहर में) कुल 12 संक्रमित लोगों की जानें गई हैं।

 

Comment here