
लखीमपुर (असम): मारवारी युवा मंच की लखीमपुर शाखा द्वारा लगाये गए तृतीय टीकाकरण शिविर में आज 600 लोगों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज दी गई। शिविर का आयोजन आज सुबह 9 बजे जिला ग्रंथागार में शुरू हुआ। शिविर के आयोजन और सफल संचालन में मंच के करीब 40 सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया, तभी एक दिन में 600 लोगों को वैक्सीन लगा पाना संभव हो सका। प्रशासन को भी मंच की कार्यशैली पर पूरा भरोसा है तभी इसे एक दिन के लिए 600 वैक्सीन दी गई। सुबह बारिश के चलते थोड़ी असुविधा जरुर हुई पर बाद में सब व्यवस्थित हो गया। मारवारी युवा मंच ने अब तक 5 दिन शिविर लगाया है जिनमे कुल 1970 लोगों को वैक्सीन दी गई है।


Comment here
You must be logged in to post a comment.