राज्य

रामदेव पर गिरी अलवर प्रशासन की गाज़, पतंजलि सरसों तेल में मिलावट की आशंका पर फैक्ट्री सीज

नई दिल्लीः एलोपैथी पर टिप्पणी करने के मामले में फंसे बाबा रामदेव इस बार राजस्थान सरकार के निशाने पर आ गए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, अलवर जिला प्रशासन ने बुधवार रात खैरथल (अलवर) के इस्माइलपुर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिंघानिया ऑयल मिल को सील कर बड़ी मात्रा में पतंजलि की पैकिंग सामग्री और […]

नई दिल्लीः एलोपैथी पर टिप्पणी करने के मामले में फंसे बाबा रामदेव इस बार राजस्थान सरकार के निशाने पर आ गए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, अलवर जिला प्रशासन ने बुधवार रात खैरथल (अलवर) के इस्माइलपुर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिंघानिया ऑयल मिल को सील कर बड़ी मात्रा में पतंजलि की पैकिंग सामग्री और बाबा रामदेव के स्टिकर वाले पतंजलि कंपनी के सरसों के तेल की बोतलें (मिलावटी मानी जाने वाली) बरामद की हैं। फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

गुरुवार शाम को अधिकारी फैक्ट्री पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फैक्ट्री की वीडियोग्राफी भी कराई गई। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सरसों के तेल और अन्य कच्चे माल के नमूने खाद्य और आयुर्वेद निरीक्षकों की टीम द्वारा एकत्र किए गए थे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

शिकायत दर्ज की गई थी कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अपनी मुहर लगाकर बाजार में तेल बेचा। शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने अनुमंडल पदाधिकारी योगेश डागुर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया और खैरथल औद्योगिक क्षेत्र में सिंघानिया ऑयल मिल पर छापा मारा, जहां पतंजलि की पैकिंग सामग्री और बाबा रामदेव के स्टिकर वाले पतंजलि कंपनी के सरसों के तेल की बोतलें (मिलावटी मानी जाने वाली) बरामद की गई हैं।

योगेश डागुर ने कहा, ‘‘जिला कलेक्टर को सूचना मिली कि सिंघानिया तेल मिल में पतंजलि सरसों के तेल की बोतलें और रैपर पड़े हुए हैं और सरसों के तेल में मिलावट की जा रही है और बेचा जा रहा है। जांच चल रही है और नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कारखाना प्रबंधन से दस्तावेज भी मांगे गए हैं।’’

इससे पहले बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के सरसों के तेल पर खाद्य तेल उद्योग संगठन (एसईए) भी आपत्ति जता चुका है। संगठन को कंपनी के उस विज्ञापन पर ऐतराज था जिसमें दावा किया गया है कि सरसों तेल के अन्य ब्रांड के कच्ची घानी तेल में मिलावट है। 

Comment here