राज्य

3 जनवरी को अनुसूचित जाति परिषद की जोनाई जिला समिति का द्वि-वार्षिक अधिवेशन

जोनाईः अनुसूचित जाति परिषद की जोनाई जिला समिति के तत्वावधान में और स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रथम द्वि-वार्षिक अधिवेशन एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ आगामी 3 जनवरी को  जोनाई बाजार स्थित टाउन क्लब के प्रांगण में किया जायेगा। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6 बजे स्वच्छता अभियान का नेतृत्व गोपाल दास करेंगे। वहीं सुबह 7 […]

जोनाईः अनुसूचित जाति परिषद की जोनाई जिला समिति के तत्वावधान में और स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रथम द्वि-वार्षिक अधिवेशन एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ आगामी 3 जनवरी को  जोनाई बाजार स्थित टाउन क्लब के प्रांगण में किया जायेगा। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6 बजे स्वच्छता अभियान का नेतृत्व गोपाल दास करेंगे। वहीं सुबह 7 बजे  परिषद की झंड़ा स्वागत समिति के आह्वायक तुनराम दास करेगे। 7 बजकर 30 मिनट पर एक शरण कीर्तन संघ के एकांत भक्त कमल दास शहिद तर्पण करेंगे। 8 बजे प्रतिनिधि पंजियन, 9 बजकर 30 मिनट पर परिचय सभा और अभिनंदन समारोह, 10 बजकर 30 मिनट पर गालि पालों प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हरेन सुत्रधर मंच का उदघाटन करेंगे। 11 बजे खुली सभा की अध्यक्षता स्वागत समिति के अध्यक्ष तनुराम दास करेंगे और उद्देश्य व्याख्या जोनाई जिला अनुसूचित जाति परिषद के सचिव प्रतिराम दास करेंगे।

इस सभा में अखिल असम अनुसूचित जाति परिषद के सचिव  दिपांकर हाजरिका मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। वहीं निर्दिष्ट वक्ता के रुप में अखिल असम अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष भवेन भराली तथा जोनाई महकमा जनकल्याण अधिकारी व महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश प्रितम कुमार दास होंगे। 

इस सभा में धेमाजी जिला असम अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष तथा पर्यवेक्षक रंजीत दास, डिबरुगढ़ जिला असम अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष संजीब दास, धेमाजी जिला असम अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष परमानंद दास, रायांग प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रवीण सुत्रधर, डिबरुगढ़़़ जिला असम अनुसूचित जाति परिषद के सचिव कल्पज्योति दास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। अनुसूचित जाति परिषद की जोनाई जिला समिति के स्वागत समिति के आह्वायक तनुराम दास ने इस सभा को सफल बनाने के लिये सभी लोगो से सहयोग की अपील की है।

Comment here