जोनाईः अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य की पर्यटन विभाग के तत्वावधान में और मोटर साईकिल बनाने वाली कंपनी होंड़ा के सहयोग से आज ‘देखो अपना देश’ शीर्षक बाईक रैली का आयोजन किया। ईस्ट सियांग जिला के रुकसिन स्थित गेस्ट हाउस में इस बाईक रैली में मुख्य अतिथि के रुप में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर पीड़ी सोना ने भाग लिया। जिसमें राज्य पर्यटन विभाग के सलाहाकार तथा नामपोंग के विधायक लाईसाम सिमाई, पर्यटन विभाग के निदेशक, स्थानीय विधायक निनोंग ईरिंग, जिला उपायुक्त डा. किन्नी सिंह, होंड़ा मोटर साईकिल के अधिकारी वाई एस गुलेरीया, पीएन सिंह, पीआर गोपी सहित देश के विभिन्न भागों से आये सन चेंजर बाईक राईड़र ग्रुप के सदय उपस्थित थे।
इस बाईक रैली को स्पीकर पी.ड़ी सोना और होंड़ा के अधिकारी ने झंड़ा दिखाकर रवाना किया। यह बाईक रैली रुकसिन से निकलकर पासीघाट होते हुए दामबुक, नामधापा, पांगसाओ पास होते हुए नामसाई और नामसाई के बाद 14 मार्च को यह बाईक रैली डिब्रगुगड़ पहुचेंगी। पर्यटन विभाग के सलाहकार तथा नामपोंग के विधायक लाईसाम सिमाई तथा स्पीकर पी.ड़ी सोना ने भी इस बाईक रैली में भाग लिया।
स्पीकर पी.ड़ी सोना ने कहा कि अगर आप गोवा जाते हैं तो वहां पर समुंद का किनारा देखने को मिलता हैं, राजस्थान में ऐतिहासिक धरोहर देखने को मिलती है मगर अरुणाचल प्रदेश के हर हिस्सों में अलग-अलग लोक संस्कृति, पहाड़, झरना और बहुत कुछ देखने को मिलता हैं।
वहीं स्थानीय विधायक निनोंग ईरिंग ने पर्यटन विभाग से अपील करते हुए कहा कि पर्यटन को बढावा देने के लिये राज्य में अनिवार्य आईएलपी में व्यापक सुधार की जाये। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को सहुलियत मिल सके।
Comment here
You must be logged in to post a comment.