जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर के प्रांगण में आज "दिव्य काशी भव्य काशी" और श्री श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के पुर्व मण्डल समिति के तत्वावधान में शिव का जलाभिषेक कार्यक्रम सामुहिक रूप से किया गया।
जिसमें जोनाई के भारतीय जनता पार्टी की पुर्व मण्डल समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस जलाभिषेक कार्यक्रम में जोनाई के पुर्व भाजपा मण्डल समिति के अध्यक्ष आदित्य बरुवा , सचिव प्रताप पासार , पुतुल पेगु,तरुण गोगोई ,भवेन मेदक , तुलाराम टाकु, दिलीप दलै , किशोर भागवती , दिनबंधु सुतिया ,बर्गाराम देवरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
जलाभिषेक कार्यक्रम का समापन कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के द्वारा भाजपा कर्मियों ने देखी। इसके बाद जोनाई पुर्व मण्डल समिति के कार्यकर्ताओं ने खिचड़ी खिलाया।इस संदर्भ में जोनाई के भाजपा पुर्व जोनाई मंडल समिति के अध्यक्ष आदित्य बरुवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और राज्यिक समिति के निर्देशानुसार जोनाई मण्डल समिति ने दिव्य काशी भव्य काशी शीर्षक कार्यक्रम के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के शुभ अवसर समिति ने जलाभिषेक , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज काशी विश्वनाथ धाम की कोरीडोर का उद्घाटन का प्रसारण और खिचड़ी खिलाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.