लखीमपुरः बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय कार्यसूची के साथ अन्तः मंत्री परिषदीय केन्द्रीय दल ने कल 19 अक्टूबर को उत्तर लखीमपुर में आगमन हुआ। जिला उपायुक्त के सभाकक्ष में उसी दिन अपराह्न केन्द्रीय दल ने जिले के विभिन्न विभागों के मुरब्बी अधिकारियों के साथ सम्पन्न एक समीक्षा बैठक में भाग लिया जिसमे जिले के विभिन्न अंचलों में बाढ़ से हुई क्षति के विषय में चर्चा हुई। जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान ने पॉवर पॉइंट के जरिये जिले में बाढ़ से हुई क्षति से केन्द्रीय दल को अवगत किया। सभा में केन्द्रीय दल के अधिकारियों ने सभी विभागीय अधिकारीयों को बाढ़ से हुई क्षति के विषय में सूक्ष्म और सटीक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
आज केन्द्रीय दल ने लखीमपुर विधान सभा क्षेत्र के हातीलुंग ,जोहिंग ,महाईजान ,हिन्दूगाँव के आदर्श गाँव और नौबोइचा विस क्षेत्र के दोलोहाट ,पांचलोई ,बालीटीका ,फूकनदोलोनी ,पानधोवा आदि अंचलों के बाढ़ से क्षतिग्रस्त बाँध .गाईड बाँध ,कृषिभूमि .तालाब ,पथ आदि का परिदर्शन किया और बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी प्राप्त की। अन्तः परिषदीय केन्द्रीय दल में जूट विकाश ,कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय के संचालक नरेंद्र कुमार ,जल शक्ति मंत्रालय के संजय कुमार सिंह सरक परिवहन मंत्रालय के एल्बर्ट ससनागी शामिल थे। आज परिदर्शन के दौरान जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान ,अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनोरमा मोरांग ,सह आयुक्त श्रीमती अंकिता बरा .जलसंपद ,जलसिंचन ,कृषि ,परिवहन ,मीन ,लोकनिर्माण (पथ) जन संयोग ,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ,उत्तर लखीमपुर और नौबोइचा के सर्किल ऑफिसर सहित कई अन्य अधिकारी साथ थे।
कोविड 19ः संक्रमण के 17 नए मामले
पिछले 24 घंटों में जिले में संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये हैं। अब तक जिले में 12630 व्यक्ति संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और इनमे से 12209 लोगों ने कोविड को शिकस्त दी है। इस समय सक्रिय मामलो की संख्या 290 है। अब तक जिले के 127 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.