राज्य

महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, वाशिम के छात्रावास में मिले 190 कोरोना संक्रमित

मुम्बईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) मामलों में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसी बीच आज वाशिम जिले (Washim District) में 318 मरीज पाए जाने से इस संख्या में और इजाफा हुआ है। उल्लेखनीय है कि जिले के एक होस्टल से 190 छात्र और स्टाफ कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। […]

मुम्बईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) मामलों में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसी बीच आज वाशिम जिले (Washim District) में 318 मरीज पाए जाने से इस संख्या में और इजाफा हुआ है। उल्लेखनीय है कि जिले के एक होस्टल से 190 छात्र और स्टाफ कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, 190 में अधिकांश संक्रमित छात्र अमरावती (Amrawati) और यवतमाल (Yavatmal) से हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) के दो जिले कोविड-19 (Covid-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 190 लोगों के एक ही जगह पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन में खलबली मच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र ने एक दिन में 8,807 से अधिक नए कोरोनो वायरस मामलों में बढ़ोतरी स्पाइक देखी गई है। हाल के सप्ताह में महाराष्ट्र में कोरोनो वायरस की स्थिति खराब हो गई है, राज्य सरकार ने ताजा आंकडे़ लागू किए और उन जिलों में सर्तकता बरतने के आदेश दिए है, जहां पर कोरोना के केसों में वृद्धि दर्ज की गई है।

कोरोनो वायरस मामलों की बढ़ती संख्या से चिंतित, पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में प्रशासन ने 10 दिनों के तालाबंदी का आदेश दिया। यवतमाल जिले में प्रशासन ने 10 दिनों के लिए सभाओं पर अंकुश लगाने और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर राज्य में लोग फेस मास्क पहनना शुरू नहीं करेंगे तो पूरे राज्य में फिर से तालाबंदी लगानी होगी।

एक वरिष्ठ मंत्री ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों और नगर निगम आयुक्तों को परीक्षण बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो हफ्तों में राज्य में औसतन 60,000 से अधिक कोरोनो वायरस परीक्षण किए जा रहे हैं। अधिकारियों को कोरोनो वायरस रोगियों के संपर्क का पता लगाने के लिए भी सख्ती से कहा गया था।

बता दें कि अमरावती में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा से लगते जिले बालाघाट में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना से बचाव को लेकर धारा 144 भी लागू की है।

(एजेंसी इनपुट सहित)

Comment here