जोनाईः असम के धेमाजी जिले के सिसीबोरगांव प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जेबी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में और अंतरंग स्वयंसेवक संगठन के सहयोग से माजरबाड़ी अंचल के आनंद नगर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आज मुफ्त में मेगा रेपिड एंटीजेन टेस्ट और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के साथ ही सजगता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आनंद नगर के कृष्ण नगर ,बारोघड़ी ,पुरना बस्ती, दो नम्बर कसन बस्ती, सात घड़ी, जमालपुर, छोयघड़ी, लिकाबाली बस्ती, नालारपार, बामबस्ती, लामा बस्ती आदि सहित कुल 11 गांव के लोगों ने जांच व मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिसमें सिसीबोरगांव प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भारप्राप्त अधिकारी तथा महकमा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पधर देवरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के सिसीबोरगांव बीपीएचसी के योजना प्रबंधक विद्याधर सुतिया, सिमेनमुख राज्यिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ सबिन कलिता, नपाम कुली सामुहिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हिरक पाथरी, नर्स, आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जेबी विकास ट्रस्ट के सीएमडी राजु चैधुरी, गुवाहाटी हाईकोर्ट के अधिवक्ता व कानुनी सलाहकार टोनी बरुवा, संयुक्त निदेशक बाबुराम पेगु व अंतरंग स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष सरजीत नमोशुद्र, उपाध्यक्ष खुदीराम नमोशुद्र, सचिव संजय विश्वास, सहसचिव विपुल विश्वास, कोषाध्यक्ष विजय कुमार नमोशुद्र, कार्यकारिणी सदस्य प्रभात नमोशुद्र, हर कुमार नमोशुद्र, पुलेंन्द्र नमोशुद्र, प्रियरंजन नमोशुद्र आदि सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।सिसीबोरगांव के बीपीएचसी के प्रभारी अधिकारी व एसडीएमओ डॉ पुष्पधर देवरी ने कहा कि आज कोविड-19 के रेपिड एंटीजेन टेस्ट कुल 253 लोगों का किया गया है। जिसमें कुल 9 लोगों के शरीर में पाजिटिव के लक्षण पाए गए। जिन्हें मुफ्त में दवा दिया गया है और उन्हें होम आइशोलेशन किया गया है। 45 वर्ष के ऊपर के उम्र व्यक्तियों को कुल 136 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.