जोनाईः असम के रंगिया डिवीजन का अंतिम रेलवे स्टेशन का नाम मुरकंगसेलेक है। यह स्टेशन असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में स्थित है। इस स्टेशन की खासियत है कि यहां पर शिकायत करने वाले लोग नहीं मिलेगें। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पुरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। मगर जोनाई महकमे के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर कचरा देखकर यह अभियान पूरी तरह से फेल होता दिखाई दे रहा है।
इसी कड़ी में मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म की स्थिति कमोबेश लगभग एक- सी है। कूड़ेदानों के बजाय लोगों द्वारा प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक पर कचरा फेंक दिया जाता है। मगर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर कचरे की सफाई पर रेल विभाग के तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे इन गंदे कचरों से निकलने वाली बदबू से प्लेटफार्म के आसपास ठहरने व यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए एक अभिशाप बन गया है।
प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले यात्रियों को नाक पर रुमाल रखकर गुजरना पड़ता है। रेलवे ट्रैक व प्लेटफार्म की हालत तो यह है कि प्लास्टिक की थैलियां, कागज आदि से भर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर फैले कचरे की सफाई के लिए रेल प्रशासन से मांग की है कि इस कचरे की सफाई जल्द से जल्द करवाई जाए ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो और लोगों से भी अपील की गई है कि कचरे को उसकी सही जगह पर डालें।
Comment here
You must be logged in to post a comment.