राज्य

स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने किया लखीमपुर का दौरा

लखीमपुरः असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय का परिदर्शन कर हालात का जायजा लिया। मंत्री महंत लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी लैब (Virology lab) का शुभ उद्घाटन करने के बाद चिकित्सा महाविद्यालय  के कोविड वार्ड का परिदर्शन किया। तत्पश्चात मंत्री ने जिला उपायुक्त के कार्यालय के सभागार में लखीमपुर लोकसभा […]

लखीमपुरः असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय का परिदर्शन कर हालात का जायजा लिया। मंत्री महंत लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी लैब (Virology lab) का शुभ उद्घाटन करने के बाद चिकित्सा महाविद्यालय  के कोविड वार्ड का परिदर्शन किया। तत्पश्चात मंत्री ने जिला उपायुक्त के कार्यालय के सभागार में लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदान बरुवा, लखीमपुर विधानसभा के विधायक मानव डेका, जिलाधीश सुमित सत्तावान, आरक्षी अधीक्षक मुकुंद माधव राजखोवा, जिला संयुक्त स्वास्थ्य संचालक, अतिरिक्त उपायुक्त, सर्किल ऑफिसर, चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अधिकारी सहित कोविड-19 से जुड़े विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

सभा मे जिला उपायुक्त ने जिले में कोविड-19 विषयक विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही जिले मे संक्रमण के प्रतिरोध के लिए जिला प्रशासन तथा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड रोगी और उनके परिवार के साथ सौहार्दपूर्ण संपर्क रखकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के ऊपर महत्व देने, होम आइसोलेसन और काँटेन्मेंट जोन के रोगी और अन्य लोगों को दवा, राशन आदि मिल रहे है या नही, इसकी खबर लेते रहने और पर्याप्त परिमाण में ऑक्सीजन सिलिंडर रखने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि सही समय पर सही चिकित्सा उपलव्ध कराकर लोगों को इस रोग से बचाया जा सकता है। जन स्वास्थ्य विभाग को उन स्थानों को सेनिटाइज करने का मंत्री ने निर्देश दिया, जहां इसकी जरूरत है। लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक ने उन असुविधाओं से मंत्री को अवगत कराया, जिनका सामना महाविद्यालय को कोविड रोगियों की चिकित्सा के दौरान करनी पड़ती है। इस समय रोगियों के लिए सिर्फ 6 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं चिकित्सा महाविद्यालय में। 15 दिनों के अंदर और 20 आईसीयूबेड और 40 ऑक्सीजन सिलिंडर युक्त बिस्तर उपलब्ध कराने के लिए संश्लिष्ठ ठीकेदार को निर्देश देने के साथ ही एक माह के भीतर लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय को 300 बिस्तर युक्त  चिकित्सालय मे उन्नत करने का आश्वासन भी मंत्री नेब ने दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों का अपने अपने स्वास्थ्य केंद्र के इलाके के कोविड रोगियों और कॉंटेन्मेंट जोन के लोगो की स्वास्थ्य संबंधी खबर लेते रहने का आह्वान किया। मंत्री के इस परिदर्शन काल मे स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अनुराग गोयल, उप सचिव कमलजीत तालुकदार और चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ अनूप बर्मन भी साथ थे और समीक्षा बैठक में भी मौजूद रहे।

पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य में मिनी लॉक डाउन और कुछ दिनों तक शिथिल नही होगा।वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए वर्तमान नियम अभी पूर्ववत लागू रहेगा। अंतर जिला यातायात को बंद किये जाने से संक्रमण को रोकने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि जून महीने में टीकाकरण में तेजी आएगी।वायरोंलोजी लैब के शुरू किए जाने के विषय मेबमंत्री ने कहा कि कल से प्रति दिन 500 आर टी पी सी आर टेस्ट किया जा सकेगा। इस लैब के होने से तेजपुर से लेकर जोनाई तक के लोगों के लिए सुविधा हो गई है।

Comment here