लखीमपुरः अखिल असम प्रशिक्षण प्राप्त गृहरक्षी वाहिनी के अध्यक्ष खीरोद दत्त और सचिव दिम्बेश्वर बरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये असम सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका द्वारा गत 9 अगस्त को विधानसभा में गृहरक्षी जवानों की नियुक्ति को लेकर दिए गए हास्यास्पद मंतव्य पर अपना ऐतराज जताया है। मंत्री हजारिका ने कहा था कि गृह रक्षी की नियुक्ति संस्था द्वारा की जाती है। विज्ञप्ति में कहा गया हैं कि अपनी ज्वलंत समस्यायों से बार-बार अवगत कराये जाने के उपरान्त भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को अवगत किया गया है कि गृह रक्षी की नियुक्ति प्रक्रिया गृह रक्षी संचालक प्रधान के तत्वावधान में जिले के अधिनायक द्वारा नियुक्ति देकर पूरी की जाती है। इस समय राज्य में 24,696 प्रशिक्षण प्राप्त गृह रक्षी जवान हैं पर इनमे से 10,500 को ही काम में लगाया गया है। असम सरकार द्वारा इनकी संख्या में कमी कर 6,000 किये जाने की खबर सुनने में आई है। संस्था ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री से मांग की है प्रशिक्षण प्राप्त 24,696 गृह रक्षी जवानों में से एक जवान भी नियुक्ति पाने से वंचित न हों बल्कि सभी की नियुक्ति की जाये।
Comment here
You must be logged in to post a comment.