राज्य

जन सेवा ने छात्र-छात्राओं के बीच किया वस्त्र और आहार वितरण

लखीमपुरः लखीमपुर के जाने-माने व्यवसायी तथा जन सेवा के संस्थापक सभापति  तथा समाज सेवी राजेश मालपानी के वित्तीय सहयोग से जनसेवा ने दीजू के कल्याण आश्रम के 81 छात्र-छात्राओं में विद्यालय की वर्दी (यूनिफॉर्म) स्वेटर, कापी, पेंसिल, रबर, स्केच पेन, पेंसिल कटर और चॉकलेट आदि वितरित किया। मालपानी ने सौरभ ज्योति मालपानी की पुत्री (अपनी […]

लखीमपुरः लखीमपुर के जाने-माने व्यवसायी तथा जन सेवा के संस्थापक सभापति  तथा समाज सेवी राजेश मालपानी के वित्तीय सहयोग से जनसेवा ने दीजू के कल्याण आश्रम के 81 छात्र-छात्राओं में विद्यालय की वर्दी (यूनिफॉर्म) स्वेटर, कापी, पेंसिल, रबर, स्केच पेन, पेंसिल कटर और चॉकलेट आदि वितरित किया। मालपानी ने सौरभ ज्योति मालपानी की पुत्री (अपनी पौत्री) के जन्म के उपलक्ष्य में यह सहयोग दिया था।

इस उपलक्ष्य में आयोजित सभा का संचालन जन सेवा के सहसचिव मंगल द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का श्रीगणेश विद्यालय के बच्चों द्वारा गाये गए सरस्वती वंदना से हुआ। जन सेवा के संस्थापक सलाहकार देवेंद्र कुमार पांडेय ने अपने भाषण में इस नेक कार्य को जन सेवा के बैनर तले करने का मौका देने के लिए मालपानी को धन्यवाद दिया और औरो को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने नवजात बच्ची को सुलक्षणा बताते हुए कहा कि जिसने इस जहां में आते ही सेवा शुरू कर दी बड़ी होकर वह लोगो की सेवा के लिए कार्य करेगी इसमे संदेह नहीं है। 

पांडेय ने नवजात शिशु के दीर्घायु व यशस्वी बनाने और सुस्वास्थ्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और अपना आशीष दिया। उन्होंने छात्र छात्राओं को बड़े होकर दूसरे लोगो की सेवा करने का आह्वान करते हुए कहा कि बिना अर्थ व्यय के भी मन व शरीर से सेवा की जा सकती है। 

राजेश मालपानी ने अपने भाषण के दौरान वस्त्र वितरण के कार्यक्रम को अपने बैनर तले करने की सुविधा देने के लिए जन सेवा को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा अपनी पौत्री के जन्मदिन पर ही इस तरह के कार्यक्रम करने का उन्होंने मन बनाया था। बनवासी कल्याण आश्रम के प्रचारक सोमराम भगत के सुझाव पर इस विद्यालय के बच्चों को वस्त्र देने का कार्यक्रम उन्होंने बनाया।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन और संचालन के लिए जन सेवा के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के असम ईकाई कल्याण आश्रम असम ने असम की जनजातीय लोगो की विकास के लिए सेवारत है।

Comment here

राज्य

जन सेवा ने छात्र-छात्राओं के बीच किया वस्त्र और आहार वितरण

लखीमपुरः लखीमपुर के जाने-माने व्यवसायी तथा जन सेवा के संस्थापक सभापति  तथा समाज सेवी राजेश मालपानी के वित्तीय सहयोग से जनसेवा ने दीजू के कल्याण आश्रम के 81 छात्र-छात्राओं में विद्यालय की वर्दी (यूनिफॉर्म) स्वेटर, कापी, पेंसिल, रबर, स्केच पेन, पेंसिल कटर और चॉकलेट आदि वितरित किया। मालपानी ने सौरभ ज्योति मालपानी की पुत्री (अपनी […]

लखीमपुरः लखीमपुर के जाने-माने व्यवसायी तथा जन सेवा के संस्थापक सभापति  तथा समाज सेवी राजेश मालपानी के वित्तीय सहयोग से जनसेवा ने दीजू के कल्याण आश्रम के 81 छात्र-छात्राओं में विद्यालय की वर्दी (यूनिफॉर्म) स्वेटर, कापी, पेंसिल, रबर, स्केच पेन, पेंसिल कटर और चॉकलेट आदि वितरित किया। मालपानी ने सौरभ ज्योति मालपानी की पुत्री (अपनी पौत्री) के जन्म के उपलक्ष्य में यह सहयोग दिया था।

Continue reading “जन सेवा ने छात्र-छात्राओं के बीच किया वस्त्र और आहार वितरण”

Comment here