लखीमपुरः नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष, नाट्यकार, लेखक, पत्रकार तथा जाने माने समाज सेवी स्व नंदकिशोर महेश्वरी के जन्मदिन यानि आज के दिन को (9 मई) ”भास्कर्य और शिल्प के दिन“ के रूप में मनाता आ रहा है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए विगत वर्षों की तरह इस वर्ष किसी तरह की प्रतियोगिता, वक्तृता आदि के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया बल्कि महज औपचारिकता के लिए महेश्वरी की फोटो के सम्मुख धूप दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्प चढ़ाकर क्लब के सदस्यों ने उन्हें स्मरण किया। प्रेस क्लब के सदस्यों ने बारी-बारी से स्व महेश्वरी की फोटो पर पुष्प अर्पित किये और इसके पश्चात् उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला।
स्व महेश्वरी का लखीमपुर के लीलावती बरदोलोई हिंदी विद्यालय, नीलकंठेश्वर मंदिर, गणेश उद्यान, कुलीमारी नाम घर के निर्माण और श्मशान को एक नया रूप देने में उल्लेखनीय अवदान था। समाज के विभिन्न तबके के लोगो की मदद व उनके सहयोग से उपरोक्त संस्थाओं का निर्माण करके वे सबके चहेते बन गए थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.