राज्य

प्रधानमंत्री मोदी के 71 वे जन्म दिन के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन

लखीमपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में भाजपा की लखीमपुर जिला समिति भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है ! इसके लिए आयोजन  समिति का गठन कर विभिन्न जनों को अलग अलग जिम्मेदारी दे दी गई है !आज नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस मीट […]

लखीमपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में भाजपा की लखीमपुर जिला समिति भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है ! इसके लिए आयोजन  समिति का गठन कर विभिन्न जनों को अलग अलग जिम्मेदारी दे दी गई है !आज नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस मीट में पार्टी की लखीमपुर जिलाध्यक्ष फनिधर बरुवा ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री मोदी के 71 वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में कल 17 सितम्बर को लखीमपुर विधान सभा क्षेत्र के लखीमपुर शहर के शिव मंदिर में भाजपा की लखीमपुर जिला समिति के कार्यकर्त्ता प्रसाद नैवेद्य का भोग लगायेंगे साथ इस विस क्षेत्र के चार मंडलों की मंडल समिति के तत्वावधान में मंदिर और नामघरों  में हराई  (प्रसाद) अर्पित किये जाने का जिला समिति ने निर्णय लिया है ! साथ ही लखीमपुर विस क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में राज्य सरकार द्वारा लगाये जाने वाले कोविड टीकाकरण शिविर के संचालन में सहयोग करने के लिए अभी तक जिन लोगों ने वेक्सिन नहीं ली है उन्हें वेक्सिन दिलाने की दिशा में भाजपा कर्मी पहल करेंगे ! 19 सितम्बर को भारतीय जनता युवा मोर्चा तथा मंडल समिति के सहयोग से रंगानदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा ! चौथे दिन यानि 20 सितम्बर को लीलाबारी के “मैत्री आश्रम “और 21 सितम्बर को लखीमपुर असामरिक चिकित्सालय में फल मूल वितरित किया जायेगा! 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन के उपलक्ष्य में लखीमपुर विस क्षेत्र के 25 नदी ,सरोवर तालाब आदि की सफाई की जाएगी !

मोदीजी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युव मोर्चा की लखीमपुर जिला समिति ने भी कई कार्यक्रमों के आयोजन का मानस बनाया है !तदनुसार 19 व् 20 सितम्बर को भाजपा की लखीमपुर जिला समिति तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा की लखीमपुर जिला समिति संयुक्त रूप से लखीमपुर के आहूचावल रंगमंच परिसर में “ नए भारत का नया विकाश “नाम से एक मेले का आयोजन करेगा  !27 सितम्बर को भारतीय जनता युव मोर्चा लालुक मॉडल चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाएगा ! मोदी जी के 71 वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर को लखीमपुर जिले के 71 जगहों पर युव मोर्चा “स्वच्छता से सम्मान “ अभियान का आयोजन करेगा ! 4 अक्टूबर को बिहपुरिया विस क्षेत्र के माधवदेव विश्वविद्यालय  में मोर्चा “ नमो क्विज “(प्रश्नोत्तरी )का आयोजन करेगा !”आजादी का अमृत महोत्सव “और प्रधान मंत्री के “अन्त्योदय “ कार्यक्रम भाजपा की लखीमपुर जिला समिति के निर्देशन के अनुसार सम्पन्न होगा !
नौबोइचा विस क्षेत्र में भी सेवा और समर्पण अभियान

17 सितम्बर को नौबोइचा मंडल भाजपा के कार्यकर्त्ता पहुमरा के दुर्गा मंदिर में और करुना बारी मंडल भाजपा के कार्यकर्त्ता हारमती के हनुमान मंदिर में मोदी जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में  पूजन कर प्रसाद चढ़ाएंगे साथ ही  नौबोइचा चिकित्सालय में आयोजित किये जानेवाले टीकाकरण शिविर में अपना सहयोग देंगे !20 और 21  सितम्बर को नौबोइचा विस क्षेत्र के दोनों मंडलों के सभापति दिव्यांग, ,अनाथ आश्रम और वृधाश्रम में फल मूल वितरण की व्यवस्था करेंगे ! 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन के उपलक्ष्य में नौबोइचा और करुनाबारी मंडल में एक एक सभा होगी और संध्या के समय भाजपा कर्मी अपने अपने घरों के आंगन में दीप प्रज्ज्वलित करेंगे !27 सितम्बर को भारतीय जनता युवा मोर्चा की लखीमपुर जिला समिति के नेतृत्व में लालुक मॉडल चिकित्सालय में सम्पन्न किये जाने वाले रक्दान शिविर में सहयोग करेंगे ! 2 अक्टोबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नौबोइचा विस क्षेत्र के दोनों मंडल में दस दस यानि कुल 20 नदी व् तालाबों की सफाई का कार्यक्रम सम्पन्न होगा !  

आज की इस प्रेस मीट में लखीमपुर जिले के सह प्रभारी तथा राज्यिक कार्य निर्वाहक सदस्य  गोबिन सैकिया ,भाजपा की लखीमपुर जिला समिति के साधारण  सचिव द्वय दुल सैकिया और एस गगोई ,जिला उपाध्यक्ष श्यामल शर्मा ,जिला सचिव दुलाल दत्त, “सेवा और समर्पण “अभियान के तत्वावधायक यादव सैकिया  भी उपस्थित थे !भाजपा के लखीमपुर जिलाध्यक्ष बरुवा ने कार्यक्रमों के आयोजन में पत्रकारों  से सहयोग करने की अपील की “!

Comment here