राज्य

कर्फ्यू के समय जोनाई में पसरा सन्नाटा, प्रशासन की ओर से माईक द्वारा प्रचार

जोनाईः कोरोना वायरस से लड़ने के लिये असम सरकार द्वारा जारी नई दिशा-निर्देशों के बाद दिन के दो बजे से लगने वाले कर्फ्यू के कारण धेमाजी जिले के जोनाई महकमें के विभिन्न बाजारों में सन्नाटा पसर गया है। वहीं स्थानीय लोग समाजिक दूरी के तहत किराना दुकानों के आगे बनाये गये गोले के अंदर अपनी […]

जोनाईः कोरोना वायरस से लड़ने के लिये असम सरकार द्वारा जारी नई दिशा-निर्देशों के बाद दिन के दो बजे से लगने वाले कर्फ्यू के कारण धेमाजी जिले के जोनाई महकमें के विभिन्न बाजारों में सन्नाटा पसर गया है। वहीं स्थानीय लोग समाजिक दूरी के तहत किराना दुकानों के आगे बनाये गये गोले के अंदर अपनी घरेलू जरूरतों की समान खरीदते देखे गये। जबकि स्थानीय पुलिस भी बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिये  पुलिस की गाड़ी सायरन बजाकर दूर-दराज के इलाकों में भी गश्त लगा रही है।

वही जोनाई महकमा प्रशासन की ओर से जारी नई दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिये सभी लोगों से अपील की जा रही है। साथ ही लोगो में कोविड-19 महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये महकमा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से अंचल के विभिन्न भागों में माईक से प्रचार किया जा रहा है।

Comment here