जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग परियोजना अधिकारी कार्यालय कि ओर से जनजाती तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की अल्पसंख्यक समाज के 2015-16 वित्तीय वर्षीय के लंबित समाग्रियों को लाभार्थियों के बीच 10 सिलाई मशीन, 100 नग स्प्रे मशीन तथा 105 नग राईस ट्रांसप्लांटर्स आदि सामग्री जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती ने अनुष्ठानिक रुप से वितरीत किया।
इस अवसर पर जोनाई महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती ने कहा कि आईटीडीपी तथा वेलफेयर बोर्ड़ की ओर से लाभार्थियों को आज यह सामान दिया जा रहा हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय समाज कल्याण अधिकारी प्रीतम कुमार दास की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में उक्त सामानों को हम लाभार्थियों के बीच पूरी तरह से सरकारी नीति-नियम मानकर वितरण कर रहे हैं। उन्होने लाभार्थियों से भी कहा कि सरकार द्वारा दी गई वस्तुओं की सही से देखभाल करें और घरेलू उपार्जन का रास्ता निकाले।
वहीं समाज कल्याण विभाग अधिकारी प्रीतम कुमार दास ने सामान वितरण सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिये गये सिलाई मशीन तथा अन्य वस्तुओं का लाभ अपने घर की आर्थिक स्थित को सुदृढ़ बनाने के लिये उपयोग करें और अपने समाज के लोगों के लिये एक आदर्श बनें। साथ ही उन्होेने कहा कि राईस ट्रांसप्लांटर्स वर्ष 2019-20 वर्ष के तहत आवंटित किया गया है। दास ने कहा कि आज हमें खुशी हो रही हैं कि आज हम जरुरतमंद लोगों के बीच उपरोक्त सामान सटीक तरीके से वितरत कर सके।
इस अवसर पर सिलाई मशीन तथा अन्य वस्तुओं प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर उम्मीद की किरण साफ झलक रही थी। इस अवसर पर महकमे के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी व कार्यवाही दण्डाधीश शौविक भुंञा और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.