राज्य

धेमाजी जिला संवाददाता संघ का सातवां द्विवार्षिक अधिवेशन आज गोगामुख में संपन्न

जोनाईः धेमाजी जिला संवाददाता संघ की सातवें द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को गोगामुख प्रेस क्लब के सहयोग से गोगामुख सोनवाल कछाड़ी स्वायत्तशासी परिषद के अतिथिशाला में आयोजित किया गया। जिसमें धेमाजी, सिलापथार, जोनाई, मासखोवा और गोगामुख सहित पांचों प्रेस क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया। धेमाजी जिला संवाददाता संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन में पांचों प्रेस क्लब […]

जोनाईः धेमाजी जिला संवाददाता संघ की सातवें द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को गोगामुख प्रेस क्लब के सहयोग से गोगामुख सोनवाल कछाड़ी स्वायत्तशासी परिषद के अतिथिशाला में आयोजित किया गया। जिसमें धेमाजी, सिलापथार, जोनाई, मासखोवा और गोगामुख सहित पांचों प्रेस क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया। धेमाजी जिला संवाददाता संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन में पांचों प्रेस क्लब के अध्यक्ष व जिला समिति के सचिव ने पृथक-पृथक झंडा फहराया। स्मृति तर्पण जिला समिति के महासचिव भास्कर सभापंडित ने किया। प्रेस क्लब के शहीद हुए पत्रकार के फोटो के सामने द्वीप प्रज्वलित किया गया। 

इसके बाद प्रतिनिधि सभा का उद्घाटन और स्वागत भाषण मिसिंग स्वायत्तशासी परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य चीफ पर्मानंद सांयेगिंया ने किया। जिसमें सभा की अध्यक्षता धेमाजी जिला संवाददाता संघ के अध्यक्ष अश्विनी दुवरा ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या धेमाजी जिला संवाददाता संघ के महासचिव भास्कर सभा पंडित ने किया। सभा में पिछले कार्यकाल का लेखा जोखा का प्रतिवेदन जिला समिति के महासचिव भास्कर सभापंडित ने प्रस्तुत किया। सभा में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। नवगठित धेमाजी जिला संवाददाता संघ में प्रेमानंद तालुकदार को अध्यक्ष, गुणाधर दलै को कार्यवाही अध्यक्ष, भास्कर सभापंडित को उपाध्यक्ष, जीवन कोंवर को महासचिव का दायित्व अर्पण किया गया। सभा में पर्यवेक्षक के रूप में असम वार्ता जीवी संघ के महासचिव तुतुमुनि फुकन, सांगठनिक सचिव भास्कर शर्मा  सहित कई वरिष्ठ संवाददाता उपस्थित थे।

Comment here