राज्य

रुकसिन थाना क्षेत्र से 2 नाबालिग लड़कियां लापता, थाने में शिकायत दर्ज

जोनाईः अरुणांचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन थानांतर्गत के पहाड़ के किनारे नामक अंचल से गत् 7 अप्रैल से पांचवीं और सातवीं कक्षा कि दो छात्राओं के लापता होने के समाचार से परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 7 अप्रैल की देर रात को रुकसिन पहाड़ के किनारे […]

जोनाईः अरुणांचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन थानांतर्गत के पहाड़ के किनारे नामक अंचल से गत् 7 अप्रैल से पांचवीं और सातवीं कक्षा कि दो छात्राओं के लापता होने के समाचार से परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 7 अप्रैल की देर रात को रुकसिन पहाड़ के किनारे स्थित घर से दो नाबालिक लड़कियां  गायब हो गई है। परिवार वालों ने बताया कि हुदेना राजवंशी के पुत्री विनीता राजवंशी (16) वर्षीय और खगेन राजवंशी के पुत्री प्रमिला राजवंशी (15) वर्षीय घर से फरार हो गई। परिवारवालों ने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद गत 11 अप्रैल को रुकसिन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। 

रुकसिन थाना के अधिकारियों के कहने पर धेमाजी जिले के जोनाई थाना में भी अलग से एक प्राथमिक दर्ज कराई गई। परिवार वालों ने बताया कि गत 11 अप्रैल को एक मोबाइल फोन 8099397317 नंबर से विनीता और प्रमिला ने फोन पर बताया कि उक्त दोनों लड़कियां जम्मू-कश्मीर पहुंच गयी है और वहां पर एक वर्ष तक रहकर काम करेंगी व दोनों लड़कियां अच्छी तरह से है। इसके बाद फोन काट दिया गया। उक्त नम्बर पर फोन करने पर दो दिन तक फोन स्विच ऑफ बता रहा था। उक्त फोन वाले से सम्पर्क करने पर कभी तेजपुर तो कभी बरपेटा का निवासी बता रहा है।

इसी बीच परिवार वालों ने कहा है कि हमें डर है कि अज्ञात व्यक्तियों ने हमारी दोनों लड़कियों का अपहरण कर लिया है। यदि किसी व्यक्ति को इन लड़कियों की खबर मिलती है तो रमेश राजवंशी का मोबाइल नंबर 7896414286 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Comment here