राज्य

Uttarakhand: युवाओं के लिए अच्छी खबर, राज्य में आयेगी नौकरियों की बहार

नई दिल्लीः वैसे तो उत्तराखंड में बेरोजगारी की समस्या पहले से ही विकट है। लेकिन रह-रह कर इस समस्या पर राजनीति भी होती रहती है। इस बीच बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अमर उजाला के मुताबिक, उत्तराखंड में इस माह नौकरियों की बहार आने वाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर […]

नई दिल्लीः वैसे तो उत्तराखंड में बेरोजगारी की समस्या पहले से ही विकट है। लेकिन रह-रह कर इस समस्या पर राजनीति भी होती रहती है। इस बीच बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अमर उजाला के मुताबिक, उत्तराखंड में इस माह नौकरियों की बहार आने वाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 3 नई वेकेंसी शुरू होने जा रही हैं, जिनके नोटिफिकेशन एक महीने के अंदर जारी किए जाएंगे।

2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नई भर्तियों की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इसके तहत पटवारी, सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के लिए तीन अलग-अलग भर्तियां शुरू की जाएंगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, पटवारी के 460 पद, सहायक लेखाकार के 500 पद और प्रयोगशाला सहायकों के 300 पदों पर यह भर्तियां होंगी।

आयोग के सचिव ने बताया कि सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों की वेकेंसी अलग-अलग विभागों से है। लेकिन, इन विभागों में इन पोस्टों की क्वालिफिकेशन एक सी होने की वजह से इनके लिए परीक्षाएं भी एक ही कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोग ने अब अलग-अलग विभागों के एक जैसे पदों के लिए एक ही भर्ती करने का निर्णय लिया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 10 जनवरी को प्रवर्तन सिपाही, आबकारी सिपाही और ऊर्जा निगमों में जेई के पदों पर भर्ती की परीक्षाएं कराई जा रही हैं। यह परीक्षाएं ऑफलाइन होनी हैं लेकिन इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगे होंगे। इस कारण परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल सेवाएं बंद रहेंगी, ताकि मोबाईल से नकल की संभावना को खत्म किया जा सके। दरअसल, पूर्व में जेई भर्ती परीक्षा में मोबाइल फोन के माध्यम से नकल का मामला सामने आया था, जिसके बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। अब यह परीक्षा दोबारा कराई जा रही है।  

आयोग की ओर से 19 मई को आयोजित हुई मैकेनिक भर्ती परीक्षा और 28 जून 2019 को आयोजित हुई सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने के बाद प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई है।

इन परिक्षाओं में सिलेक्ट हुए कैंडीडेटों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 29 जनवरी को किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 29 जनवरी को सुबह 9.30 बजे आयोग के दफ्तर पहुंचे। यहां वह अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट की  दो स्वयं प्रमाणित की हुई फोटोकॉपी के साथ ही 4 पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं।

Comment here

राज्य

Uttarakhand: युवाओं के लिए अच्छी खबर, राज्य में आयेगी नौकरियों की बहार

नई दिल्लीः वैसे तो उत्तराखंड में बेरोजगारी की समस्या पहले से ही विकट है। लेकिन रह-रह कर इस समस्या पर राजनीति भी होती रहती है। इस बीच बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अमर उजाला के मुताबिक, उत्तराखंड में इस माह नौकरियों की बहार आने वाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर […]

नई दिल्लीः वैसे तो उत्तराखंड में बेरोजगारी की समस्या पहले से ही विकट है। लेकिन रह-रह कर इस समस्या पर राजनीति भी होती रहती है। इस बीच बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अमर उजाला के मुताबिक, उत्तराखंड में इस माह नौकरियों की बहार आने वाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 3 नई वेकेंसी शुरू होने जा रही हैं, जिनके नोटिफिकेशन एक महीने के अंदर जारी किए जाएंगे।

2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नई भर्तियों की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इसके तहत पटवारी, सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के लिए तीन अलग-अलग भर्तियां शुरू की जाएंगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, पटवारी के 460 पद, सहायक लेखाकार के 500 पद और प्रयोगशाला सहायकों के 300 पदों पर यह भर्तियां होंगी।

Continue reading “Uttarakhand: युवाओं के लिए अच्छी खबर, राज्य में आयेगी नौकरियों की बहार”

Comment here