लखनऊ: यूपी सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में महिला उद्यमियों को रोजगार, सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सरकार के चल रहे विकास उत्सव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकभवन में महिला उद्यमी अधिकारिता हेल्पलाइन का शुभारंभ करेंगे।
साथ ही इस अवसर पर 75 हजार महिलाओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा उज्ज्वला 2.0 के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी वितरित किया जाएगा।
यूपीआईसीओ के एमडी प्रवीण सिंह ने बताया कि 75 जिलों की 75000 महिलाओं को कार्य स्थल पर उनकी सुरक्षा के लिए कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी इस कार्यक्रम में महिला उद्यमी सशक्तिकरण हेल्पलाइन नंबर 1800 2012 6844 का शुभारंभ करेंगे।
इस हेल्पलाइन नंबर से महिला उद्यमी एमएसएमई से जुड़ी तमाम जानकारियां और स्वरोजगार और उद्यमिता की संभावनाएं हासिल कर सकती हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.