बिजनेस

आज से Jio कस्टमर किसी भी नेटवर्क पर फ्री लोकल वॉइस कॉल कर सकेंगे

नई दिल्लीः रिलायंस जियो नए साल पर अपने सब्सक्राइबर्स को एक तोहफा देने जा रहा है। रिलायंस जियो एक बार फिर वॉइस कॉल्स को किसी भी नेटवर्क पर बिल्कुल फ्री करने जा रहा है। बता दें कि जियो सब्सक्राइबर्स 1 जनवरी 2021 से अपने फोन से फ्री में वॉइस काल कर सकेंगे। इस तरह की […]

नई दिल्लीः रिलायंस जियो नए साल पर अपने सब्सक्राइबर्स को एक तोहफा देने जा रहा है। रिलायंस जियो एक बार फिर वॉइस कॉल्स को किसी भी नेटवर्क पर बिल्कुल फ्री करने जा रहा है। बता दें कि जियो सब्सक्राइबर्स 1 जनवरी 2021 से अपने फोन से फ्री में वॉइस काल कर सकेंगे। इस तरह की सर्विसेज पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज खत्म कर दिया गया है। रिलायंस जियो ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है।

इस ऐलान के बाद अब नये साल से किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए जियो ग्राहकों को पैसे नहीं देने होंगे। यह सुविधा देशभर में किसी भी जगह के लिए होगी। वर्तमान में, आईयूसी व्यवस्था की वजह से ग्राहकों को ऑफ-नेट वॉइस कॉल के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जिसकी वजह से रिलायंस जियों के कई कस्टमर दूसरी मोबाईल कंपनियों में पोर्ट कर रहे थे।

ट्राई के (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) निर्देशों के अनुरूप, ऐसी सेवाओं पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज समाप्त होने के बाद, रिलायंस जियो इंफोकाॅम 1 जनवरी से घरेलू वॉयस कॉल मुफ्त कर रहा है। 

बता दें कि पिछले एक साल से रिलायंस जियो ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से फोन नेटवर्क के लिए वॉयस कॉल के लिए चार्ज कर रहा है, लेकिन ग्राहकों को समान मूल्य का मुफ्त डेटा देकर उन्हें मुआवजा दिया जाता रहा है। सितंबर 2019 में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मोबाइल-टू-मोबाइल कॉल्स के लिए आईयूसी को जनवरी 2020 के आगे तक के लिए बढ़ा दिया था। इसके बाद जियो ने अपने ग्राहकों से ऑफ-नेट वॉइस कॉल के लिए चार्ज करना शुरू किया। 

बता दें कि रिलायंस जियो ने अक्टूबर महीने में करीब 22 लाख से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। इसके बाद कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 40.63 करोड़ के पार पहुंच गया है। जियो ने वायरलेस सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 2,45,912 ग्राहकों को जोड़ा है। इसके बाद भारती एयरटेल ने 48,397 ग्राहकों को फिक्सड लाइन कनेक्शन के जरिए जोड़ा है।

Comment here