बिजनेस

शेयर मार्केट में चाहते हैं मुनाफा, तो इन stocks पर लगाएं दांव, मिलेगा जबरदस्त फायदा

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का लगा था। शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों ने भी काफी नुकसान झेला था। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और वैक्सीन भी बाजार में आने को तैयार हैं। वैसे-वैसे देश की अर्थव्यवस्था भी संभल रही है और उम्मीद की […]

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का लगा था। शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों ने भी काफी नुकसान झेला था। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और वैक्सीन भी बाजार में आने को तैयार हैं। वैसे-वैसे देश की अर्थव्यवस्था भी संभल रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देश की अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लौट आएगी। मनी कंट्रोल डाॅट काम के मुताबिक, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्ष 2021 में अर्थव्यवस्था पूरी तरह खुल जाएगी और कोरोना के असर से पूरी तरह आहर आ जाएगी। ब्रोकरेज फर्म एंजेल ब्रोकिंग का मानना है कि इकोनॉमी के पूरी तरह खुलने और केंद्र सरकार के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए उठाए जाने वाले कदमों से देश में आर्थिक विकास की दर और तेज होगी और इसका सकारात्मक असर स्टॉक मार्केट पर भी पड़ेगा। ऐसे में एंजल ब्रोकिंग ने 2021 के लिए ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहा है जो निवशकों को काफी कम समय यानी शॉर्ट टर्म में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं।

Swaraj Engines: एंजेल ब्रोकिंग का अनुमान है कि स्वराज इंजन के स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट टर्म में 33% रिटर्न दे सकते हैं। अभी कंपनी के स्टॉक्स की करेंट मार्केट प्राइस 1,425 है। लेकिन एंजेल ब्रोकिंग ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 1,891 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ट्रैक्टर इंडस्ट्री में मजबूत रिकवरी, MSP बढ़ने और अच्छे मॉनसून से Swaraj Engines को जबरदस्त फायदा होगा।

Metropolis Healthcare: मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के शेयर शुक्रवार को 2,013 रुपये के भाव पर बंद हुए, लेकिन एंजेल ब्रोकिंग ने इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 2,593 रुपये तय किया है। यानी इसके स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट टर्म में 29% रिटर्न देंगे। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ रेट 15% CAGR और प्रॉफिट मार्जिन स्टेबल है। जिसका इसे फायदा मिलेगा।

JK Lakshmi Cement: इस कंपनी के स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट टर्म में 24% रिटर्न दे सकते हैं। अभी कंपनी के स्टॉक्स की करेंट मार्केट प्राइस 342.65 है। लेकिन एंजेल ब्रोकिंग ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 422 रुपये तय किया है। इसके स्टॉक दूसरी सीमेंट कंपनियों से डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका वैल्यूएशन भी अच्छा है।

Gujarat Gas: गुजरात गैस के शेयर शुक्रवार को 377 रुपये के भाव पर बंद हुए, लेकिन एंजेल ब्रोकिंग ने इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 450 रुपये तय किया है। यानी इसके स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट टर्म में 20% रिटर्न दे सकते हैं। गैस की कीमतें कम होने के कारण इंडस्ट्रियल सेक्टर से कंपनी के डिमांड काफी बढ़ोतरू हुई है। जिसका फायदा इसके स्टॉक्स को मिलेगा।

IDFC First Bank: इस बैंक के स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट टर्म में 18% रिटर्न दे सकते हैं। अभी कंपनी के स्टॉक्स की करेंट मार्केट प्राइस 37 रुपये है। लेकिन एंजेल ब्रोकिंग ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 44 रुपये तय किया है। बैंक में फ्रेश कैपिटल इंफ्यूजन हुआ है, जिससे इसके स्टॉक्स में तेजी का उम्मीद है।

Atul: चीन से केमिकल प्रोडक्शन यूनिट्स के शिफ्ट होने का सबसे अधिक फायदा अतुल केमिकल्स को होगा, क्योंकि कंपनी के पास इस क्षेत्र में दक्षता हासिल है। इसी वजह से एंजेस ब्रोकिंग ने इस पर दांव लगाया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर स्चॉक मार्केट में 6,365 रुपये के भाव पर बंद हुए। ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 7,339 रुपये तय किया है। यानी कंपनी अपने निवेशकों को शॉर्ट से मिड टर्म में 16% रिटर्न दे सकती है।

Whirlpool India: इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 2,612.90 रुपये के भाव पर बंद हुए, लेकिन एंजेल ब्रोकिंग ने इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 3,032 रुपये तय किया है। यानी इसके स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट टर्म में 16% रिटर्न दे सकते हैं। कंपनी का तेजी से विस्तार हो रहा और यह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। साथ ही कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है, जिसका फायदा कंपनी के निवेशकों को मिलेगा।

Galaxy Surfactants: इस कंपनी के स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट टर्म में 15% रिटर्न दे सकते हैं। अभी कंपनी के स्टॉक्स की करेंट मार्केट प्राइस 2,001 रुपये है। लेकिन एंजेल ब्रोकिंग ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 2,284 रुपये तय किया है। पर्सनल और होमकेयर सेगमेंट मे कंपनी को जबरदस्त ग्रोथ की उम्मीद है।

Persistent Systems: कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1,495 रुपये के भाव पर बंद हुए, लेकिन एंजेल ब्रोकिंग ने इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 1,677 रुपये तय किया है। यानी इसके स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट टर्म में 13% रिटर्न दे सकते हैं। कंपनी को 150 मिलियन डॉलर की डील मिली है, जिससे इसके स्टॉक्स को अगले कुछ महीने में फायदा हो सकता है।

Narayana Hrudayalaya: यह कंपनी अपने निवेशकों को काफी कम समय में 11% रिटर्न दे सकती है। पिछले कारोबारी सत्र में इसके शेयर 452 के भाव पर बंद हुए थे। लेकिन ब्रोकरेज फर्म एंजेस ब्रोकिंग ने इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 500 रुपये तय किया है। कंपना का कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) बेहद सीमित है और कैश फ्लो बढ़ा है, जिसका फायदा इसके निवेशकों को मिलेगा।

ये ब्रोकरेज फर्म एंजेल ब्रोकिंग द्वारा सुझाए गए शेयर हैं। इन शेयरों में नफा-नुक्सान का लाटसाब जिम्मेदार नहीं है।

Comment here