जोनाईः मुरकंगसेलेक ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में और शाखा संगठनों के सहयोग से अतिआवश्यक सामाग्रियों का बेतहाशा मुल्य वृद्धि के विरोध में आज प्रतिवादी शोभायात्रा निकाला गया ।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रांकप तीनाली स्थित मुरकंगसेलेक ब्लाक कांग्रेस समिति के कार्यालय से एक विरोध जुलूस निकलकर जोनाई बाजार होते हुए जोनाई महकमाधिपति कार्यालय के सम्मुख जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी गो बैक, बीजेपी होशियार, साग-सब्जी व डीजल-पेट्रोल, गैस सिलेंडर व अतिआवश्यक सामाग्रियों का मूल्य वृद्धि नियंत्रण करो, बीजेपी सरकार का काम नहीं है, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो, लाइका-दधिया के लोगों को पुनर्वास दो आदि नारे लगाए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के बाद मुरकंगसेलेक ब्लाक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजय पेगु और सचिव महावीर पायेंग द्वारा संयुक्त रुप से जारी एक स्मारक पत्र असम के राज्यपाल को प्रेषित करने के लिए महकमे के कार्यवाही दण्डाधीश व समाज कल्याण विभाग अधिकारी प्रीतम कुमार दास को सौंपा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.