विविध

मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर ने ‘मेडएंगेज स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम’ का तीसरा एडिशन किया लॉन्‍च

नई दिल्‍ली: भारत के अग्रणी डायग्‍नोस्टिक सर्विस प्रदाता मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर ने मेडएंगेज स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम के तीसरे एडिशन के लॉन्‍च की घोषणा की है। इसके द्वारा अब फाइनल ईयर एमबीबीएस और एमडी/डीएनबी स्‍टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2022 है। मेडएंगेज स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम […]

नई दिल्‍ली: भारत के अग्रणी डायग्‍नोस्टिक सर्विस प्रदाता मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर ने मेडएंगेज स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम के तीसरे एडिशन के लॉन्‍च की घोषणा की है। इसके द्वारा अब फाइनल ईयर एमबीबीएस और एमडी/डीएनबी स्‍टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2022 है। मेडएंगेज स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम पर अधिक जानकारी के लिये स्‍टूडेंट्स www.med-engage.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं।

मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर ने साल 2018 में मेडएंगेज प्रोग्राम लॉन्‍च किया था, जिससे मेडिकल स्‍टूडेंट्स को पोषित करने और देश में स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा पर शोध में योगदान देने में मदद मिले। इसके लिये योग्‍य अभ्‍यर्थियों को आर्थिक रूप से पुरस्‍कृत किया जाता है और उन्‍हें हमारी विश्‍व-स्‍तरीय लैबोरेटरी और विशेषज्ञों के पैनल द्वारा व्‍यवहारिक ज्ञान दिया जाता है। यह मेट्रोपोलिस के चेयरमैन डॉ. सुशील शाह का विजन था जिसने मेडएंगेज स्‍कॉलरशिप समिट को लॉन्‍च करने को बढ़ावा दिया। यह मेडिकल स्‍टूडेंट्स के लिये एक समग्र शै‍क्षणिक कार्यक्रम है, जिसके फीचर्स में स्‍कॉलरशिप, ऑब्‍जर्वरशिप, एकेडमिक रिसर्च डिस्‍काउंट्स और सर्टिफिकेट कोर्सेस शामिल हैं।

मेडएंगेज प्रोग्राम की शुरूआत से अब तक 500 से ज्‍यादा इंस्टिट्यूट्स इसकी कई पहलों के लिये रजिस्‍टर हो चुके हैं और 5000 से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स ऑब्‍जर्वरशिप, एकेडमिक रिसर्च और उन कई कोर्सेस के लिये रजिस्‍टर हुए हैं, जिनकी पेशकश मेडएंगेज द्वारा की जाती है। मेट्रोपोलिस लगातार 2 वर्षों से स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक चला रहा है और 100 से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स को 50 लाख रूपये की स्‍कॉलरशिप दे चुका है। साल 2022 में वह इस स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्‍यम से भारत के 150 स्‍टूडेंट्स को पुरस्‍कृत करना चाहता है।

इस प्रोग्राम के लिये रजिस्‍टर होने और आवेदन करने के लिये स्‍टूडेंट्स www.med-engage.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं। आवेदनों की जाँच एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल करेगा, जिसके सदस्‍य मुख्‍य रूप से स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा जगत और बाहरी संस्‍थाओं से होंगे। विजेताओं की घोषणा फरवरी 2022 में होगी, जिसके बाद बधाई समारोह अप्रैल 2022 में होगा।

किसी भी पूछताछ के लिये स्‍टूडेंट्स corpcomm@metropolisindia.com को ईमेल भेजकर प्रोग्राम के बारे में विस्‍तृत जानकारी ले सकते हैं।

मेट्रोपोलिस इस साल एक बहुत बड़े इवेंट का आयोजन करेगा और आज की युवा प्रतिभाओं का अभिनंदन करेगा, क्‍योंकि यह युवा कल की टास्‍क फोर्स का नेतृत्‍व करेंगे।

मेडएंगेज के विषय में
मेडएंगेज, मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड की एक सीएसआर पहल है, जिसका लक्ष्‍य स्‍कॉलरशिप्‍स, एकेडमिक रिसर्च डिस्‍काउंट्स और सर्टिफिकेट कोर्सेस द्वारा देश की मेडिकल प्रतिभा को बढ़ावा देना है। यह भारत में बदलाव लाने और स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा के शोध एवं शैक्षणिक परिदृश्‍य को बेहतर बनाने के लिये कंपनी की सामाजिक पहलों का हिस्‍सा है।
मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड के विषय में: मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड भारत की अग्रणी डायग्‍नोस्टिक्‍स कंपनी है, जो भारत के 19 राज्‍यों में अपनी उपस्थिति रखती है। मेट्रोपोलिस मरीजों और डॉक्‍टरों के काम आने योग्‍य स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारियाँ प्रदान कर हर साल लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है। मेट्रोपोलिस 4000 से ज्‍यादा जाँचों और प्रोफाइल्‍स की एक व्‍यापक श्रृंखला की पेशकश करती है, जिनमें कैंसर, न्‍यूरोलॉजीकल रोगों, संक्रामक रोगों और कई अनुवांशिक असामान्‍यताओं का पता लगाने के लिये उन्‍नत जाँचें शामिल हैं। हर जाँच में गुणवत्‍ता और सटीकता के लिये मेट्रो‍पोलिस की प्रतिबद्धता एक दशक से लगातार चले आ रहे इसके 98% से ज्‍यादा सीएपी प्रोफिशियेंसी स्‍कोर से पुष्‍ट होती है। यह स्‍कोर इसे गुणवत्‍ता आश्‍वासन के लिये दुनिया की टॉप 1% लेबोरेटरीज में शामिल करता है। मेट्रोपोलिस का दर्शन इन स्‍तंभों पर टिका है- टेक्‍नोलॉजी के मामले में श्रेष्‍ठता, मरीज पर केन्द्रित एप्रोच और जाँच की भरोसेमंद रिपोर्ट।