बिहार

सुशील मोदी के हमले पर नीतीश ने कहा- आप बने रहते तो ये नौबत नहीं आती

नीतीश कुमार ने द्वारा राजद नीत महागठबंधन की ओर से सीएम पद के शपथ ग्रहण के बाद पिछली सरकार में डिप्‍टी सीएम रहे और उनके करीब माने जाने वाले भाजपा के राज्‍यसभा सांसद सुशील मोदी ने उन पर जमकर कर ट्वीट और जुबानी तीर छोड़े।

पटना : जब इस बारे में सीएम नीतीश से पूछा गया तो उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए एक मीठा जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा-वे काहें नहीं बने रहे। वे बने रहते तो इसकी नौबत ही नहीं आती।

दरअसल, 2020 में बिहार में जदयू-भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा ने सुशील मोदी को डिप्‍टी सीएम बनाने की बजाए दिल्‍ली बुला लिया। पार्टी ने उन्‍हें राज्‍यसभा में भेज दिया। लेकिन इधर पिछले कुछ दिनों में भाजपा और जदयू गठबंधन में हलचल मची तो भाजपा और नीतीश दोनों को अंदर ही अंदर उनकी कमी महसूस होने लगी।

पिछली सरकार में सुशील मोदी और नीतीश कुमार की ट्यूनिंग को अच्‍छे से जानने वाले कहने लगे कि सुशील मोदी होते तो शायद नीतीश कुमार को समझा-बुझाकर मामले को एंक बार फिर शांत करा ले जाते।

बता दें कि सुशील मोदी के सरकार में रहते नीतीश कुमार को भाजपा से डील करने में कोई दिक्‍कत नहीं आती थी। नीतीश को भाजपा से जो कुछ कहना होता था वे सुशील मोदी से कहते थे और सुशील मोदी भाजपा से वो काम करा लेते थे। इसीलिए बुधवार को सीएम नीतीश ने सुशील मोदी के जुबानी और ट्वीट तीरों का जवाब मुस्‍कुराहट से दिया।

उपराष्‍ट्रपति बनना चाहते थे नीतीश जी : सुशील मोदी
उधर, सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार उपराष्‍ट्रपति बनना चाहते थे। उन्‍होंने कहा कि जदयू के कुछ नेताओं ने यह भी प्रस्‍ताव रखा था कि बिहार सरकार भाजपा चलाए। लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं हुई।

झूठ बोल रहे हैं नीतीश जी
इसके अलावा भी एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा-यह सरासर सफ़ेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीश जी की सहमति के आरसीपी को मंत्री बनाया था। यह भी झूठ है की भाजपा जदयू को तोड़ना चाहती थी। तोड़ने का बहाना खोज रहे थे। भाजपा 2024 में प्रचंड बहुमत से आएगी।

एक अन्‍य ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा-30 मई, 2019 को दुबारा मोदी सरकार के गठन के समय शिव सेना और जदयू के 1-1 मंत्री बनाने का निर्णय हुआ। तब नीतीश जी ने कहा हमारी पार्टी में नाम पर एकमतता नहीं है। अभी छोड़ दीजिए। 7 जुलाई, 21 को जब विस्तार हुआ तो उन्होंने एक ही नाम आरसीपी का दिया। अब कह रहे हैं भाजपा ने अपने मन से उन्हें मंत्री बना दिया।