पटनाः कोरोना काल के बाद दशहरा के हर पंडाल में सूपर सिंगर ‘सोनम वर्मा’ की देवी गीत “अबकी हमरो के दशहरा घुमाई ए राजा जी” और “आओ आओ ऐ मालिन” धूम मचा रही है। ख़ास बात यह है कि इस बार सोनम वर्मा के गाये दो देवी गीतों को भोजपुरी-हिंदी म्यूजिक के बेताज बादशाह ‘वेब म्यूजिक’ ने रिलीज किया है। सूपर सिंगर सोनम वर्मा ने ख़ुशी जताते हुए ‘वेब म्यूजिक’ का दिल से आभार व्यक्त किया है साथ ही सोनम ने कहा कि मेरे जिंदगी का ये पहला लम्हा है जो वेब कंपनी जैसे प्लेटफोर्म पर मुझे इतना बड़ा सम्मान मिला है।
सुपर सिंगर सोनम वर्मा ने बताया कि माता रानी का ये आशीर्वाद ही है कि इतनी बड़ी उपलब्धि मुझे मिली है। साथ हीं मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करना चाहूंगी जिनके सहयोग से आज मुझे ‘वेब म्यूजिक’ पर ये स्थान मिला है। सोनम ने बताया कि हम तमाम अपने टीम और गीतकार- अर्जुन अनमोल, संगीतकार-सैफ रॉक एवं ग्रुप का भी आभारी हैं, जिन्होंने काफी कुछ सिखाया भी। अपनी पूरी टीम के साथ आरबी स्टूडियो का भी आभारी हूं।
सोनम वर्मा का आकर्षण बिहार-यूपी और बंगाल के हर पंडाल में दिखने वाला है
बता दें कि गायिगा सोनम वर्मा की नई देवी गीत “आओ आओ ऐ मालिन” और “अबकी हमरो के दशहरा घुमाई ए राजा जी” जल्द ही बाजार में आने वाली है जो इस बार के दशहरा पंडालों का मुख्य आकर्षण रहेगा और गली-गली में धूम मचाएगी. इसके गीतकार हैं अर्जुन अनमोल एवं आरवा ग्रुप और संगीत दिया है सैफ रॉक ने।
वर्तमान समय की भोजपुरी इंडस्ट्री में सोनम वर्मा एक उभरता सितारा है जो धीरे-धीरे सुपर सिंगर के तौर पर स्थापित हो रही है। सोनम ने कई हिट गाने गाये हैं जिसके कई दीवाने श्रोता हैं। सोनम वर्मा मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली है जिसका पूरा जीवन अपने परिवार के साथ मुंबई में बीता है, जहां से उसने गायिकी के क्षेत्र में अपना कैरियर शुरू किया और सफलता की ओर बढ़ रही हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.