मनोरंजन

सुपर सिंगर सोनम वर्मा को महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड 2021 में मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड

मुंबई : भारतीय म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री  के लोकप्रिय सुपर सिंगर सोनम वर्मा को महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड 2021 में मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर भोजपुरी  अवार्ड से नवाजा गया है. सोनम वर्मा को भोजपुरी की अच्छी आवाज अच्छी गायकी के लिए यह सम्मान दिया गया. इस अवसर पर दिलीप सेन, अली खान, सुनील पाल, दिव्या दत्ता, सोनम […]

मुंबई : भारतीय म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री  के लोकप्रिय सुपर सिंगर सोनम वर्मा को महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड 2021 में मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर भोजपुरी  अवार्ड से नवाजा गया है. सोनम वर्मा को भोजपुरी की अच्छी आवाज अच्छी गायकी के लिए यह सम्मान दिया गया. इस अवसर पर दिलीप सेन, अली खान, सुनील पाल, दिव्या दत्ता, सोनम वर्मा, मुन्ना दुबे, हितेश्वर, टीना घई, एम पी मिश्रा, दीपू श्रीवास्तव, संजय भूषण पटियाला, अरुण बक्शी और अंजन गोस्वामी जैसे दिग्गज उपस्थित रहेl

वहीं  सोनम वर्मा ने इस अवार्ड के मिलने के बाद इस सम्मान समारोह के आयोजक आप की आवाज फाउंडेशन और अंजन गोस्वामी को शुक्रिया कहा. सोनम  ने कहा कि कला और संगीत को बढ़ावा देने के लिए ऐसे इवेंट्स आयोजित होते रहने चाहिए. इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हौसला मिलता है. हमें भी अच्चा लग रहा है और एक ऊर्जा मिली है कि आगे भी अपने काम को और भी बेहतर कर सकूँगी . मैंने हमेशा अपने काम को शिद्दत से किया है, जिसे लोगों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिलता है. आज मुझे जो सम्मान मिला है, उसके लिए आयोजकों और अपने चाहने वालों का शुक्रगुजार हूँl

भारतीय म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के लोकप्रिय SUPER सिंगर सोनम वर्मा ने अपनी प्रतिभा से अलग पहचान बनाई है. पिछले महीने वेब म्यूजिक से बम्पर रिलीज हुई सुपर सिंगर सोनम वर्मा की देवी गीत “अबकी हमरो के दशहरा घुमाई ए राजा जी” और  “आओ आओ ऐ मालिन” की दशहरा में अपार सफलता के बाद अब छठ माई की गीत “दीदीया संगे छठी घाट जाई ए जीजाजी”  वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर धमाल मचा गयी है. वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर मेरी लोकगीत “करी न केयर बालम” धूम रही है. वर्तमान समय की भोजपुरी इंडस्ट्री में सोनम वर्मा एक उभरता सितारा है जो धीरे-धीरे सूपर सिंगर के तौर पर स्थापित हो रही है. सोनम ने कई हिट गाने गाये हैं जिसके कई दीवाने श्रोता हैं. सोनम वर्मा मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली है जिसका पूरा जीवन अपने परिवार के साथ मुंबई में बीता है जहां से उसने गायिकी के क्षेत्र में अपना कैरियर शुरू किया और सफलता की ओर बढ़ रही है l

Comment here