पटनाः राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग एवं महिला सुरक्षा सेना के संस्थापक अनिल कुमार गुप्ता ने आज देश के दर्जनों प्रबुद्ध समाजसेवी और प्रतिष्ठित लोगों को कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा को यह सम्मान मिलने पर पटना के पाटलिपुत्र में अनेक लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में जनता के प्रति अपनी संवेदना तथा निरंतर सामाजिक सेवा निदान के लिए सम्मान पत्र देकर कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित किया।
सनद रहे कि विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण जहां पूरा देश त्राहिमाम कर रहा था, वहीं दूसरी ओर इन कोरोना योद्धा ने विपत्ति में लोगों के बीच मास्क सेनीटाइजर एवं राहत सामग्रियों का वितरण किया। विशेषकर राहत कार्य का कार्यक्रम विधवा दिव्यांग दलित शोषित पीड़ित महिलाओं के बीच किया गया था।
दूसरी ओर राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग और महिला सुरक्षा सेना के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अनमोल कुमार को भी कोरोना योद्धा के रूप में नवाजा गया और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में संगठन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुवीर सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश भक्का, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर फोजिया सोडा वाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव रमेश पुरी, डॉक्टर ममता बड़जातिया, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष कमल धीर माय जी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव दुष्यंत पचौरी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सरवर हुसैन, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार, भापुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत वर्मा समेत अन्य लोगों को भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
इन लोगों को कोरोना योद्धा बनाए जाने पर बिहार प्रदेश के कई पदाधिकारियों अंकेश कुमार, राजेश कुमार, विश्वजीत कुमार, पंकज कुमार, पारसनाथ शाह, जय कुमार सोनी आदि लोगों ने स्वागत करते हुए राष्ट्रीय संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता को हार्दिक बधाई दी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.