धमतरी: जिले में रोजगार मेला का आयोजन संयुक्त रूप से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी तथा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 17 फरवरी को जनपद पंचायत धमतरी, 24 फरवरी को कुरूद और 27 फरवरी को मगरलोड जनपद पंचायत में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। सहायक श्रमायुक्त अजय हेमंत देशमुख ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में श्रम विभाग द्वारा भी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना संबंधी आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने अपील की है कि 18 से 40 वर्ष तक इच्छुक ऐसे सभी निर्माणी एवं असंगठित श्रमिक, जो आयकर की श्रेणी में नहीं आते, वे अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक श्रमिक अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक, उत्तराधिकारी आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर की जानकारी के साथ उक्त रोजगार मेला में उपस्थित हो, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.