छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को ICICI बैंक ने सौंपे 25 एचएफएनसी मशीन

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को आईसीआईसीआई बैंक ने आज 25 हाई फ्लो नेजल कैनुला मशीन (HFNC – High Flow Nasal Cannula Machine) सौंपे। स्वास्थ्य मंत्री से बैंक के अधिकारियों ने आज उनके सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर ये मशीनें प्रदान की। श्री सिंहदेव ने कहा कि ये मशीनें प्रदेश के सभी […]

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को आईसीआईसीआई बैंक ने आज 25 हाई फ्लो नेजल कैनुला मशीन (HFNC – High Flow Nasal Cannula Machine) सौंपे। स्वास्थ्य मंत्री से बैंक के अधिकारियों ने आज उनके सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर ये मशीनें प्रदान की। श्री सिंहदेव ने कहा कि ये मशीनें प्रदेश के सभी छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों में भेजी जाएंगी। उन्होंने इस मदद के लिए आईसीआईसीआई बैंक को धन्यवाद देते कहा कि वैश्विक महामारी के संकट के समय बैंक ने सरकार और प्रदेश के लोगों की बहुत सहायता की है। यह कोरोना से पीड़ित लोगों के जीवन की रक्षा और मानवता की सेवा का समय है। ऐसे दौर में बैंक ने करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए लागत के मेडिकल संसाधन उपलब्ध कराकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ भी इस दौरान मौजूद थे।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम में सहायता के लिए आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य तहसीलों में 150 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनों के साथ ही रायपुर जिले में 50, मुंगेली में 20 तथा कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले में पांच-पांच मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। बैंक द्वारा प्रदेश भर में 150 सेनेटाइजर डिस्पेंसर प्रदान किया गया है। गरियाबंद में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में भी बैंक सहायता कर रहा है। इसके साथ ही बैंक द्वारा कबीरधाम में तीन ट्रूनाट मशीन व बॉडी फ्रीजर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में चार फोटोथेरेपी मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन व ईसीजी मशीन तथा गरियाबंद में दस मल्टी-पैरा मॉनिटर भी प्रदान किया जाएगा।

Comment here